NRUSIMHA CHARAN PANIGRAHIନୃସିଂହ  
178 Followers · 66 Following

read more
Joined 17 July 2019


read more
Joined 17 July 2019

हम कोई छोटी
सी कहानी नहीं थे,
बस पन्ने ही जल्दी
पलट दिए गए !!
उसी तलब में जला
डाले सारे आशियाने,
क्या में रहूँ उसी सपने में
घर बनने तक !!

~NCP

-



ये ना पूछो के कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं
@ncp

-



किसी तस्वीर को गौर से देखो तो
उसके खूबियों को महसूस कर पाओगे,
बिना कुछ सोचे बातें करो तो
अपनी सच्चाई को ढूंढ पाओगे,
जो चीज तुम्हे खुशी देती हो
उसे हमेशा अपने पास रखना,
बिन उस मंजिल के रस्ते पे चलके
केसे खुशियों को हकीकत बना पाओगे ।
@ncp

-



जो लब्ज़ आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।
सुकून मिलता है उन लब्ज़ो को
कागज पे उतार कर,
कह भी देता हूँ
और आवाज भी नहीं होती है ।

-



जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने,
जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।
कुछ कहानियां अभी है बाकी,
लिखने की कोशिश कर रहा हूं।
अफवाह उड रही है, मेरे गुमनाम होने की,
किसी को क्या पता...

अपने आपको खुदमे ढूंढने की
कोशिश कर रहा हूं ।

-



Ishq ke pate pe Jake khushiyo ke phul ko todenge,
Jatane ke rukh se leke batane tak ke Safar ko jodenge;
Bhale manjil thodi samay lagaye hum tabtak haar na manenge,
jishdin khamoshi se uthke labz uske bhi bolegi, humne kosis sachhi ki hai ushdin dilse janenge...!!

-



एक समय था जब लोग मिलते थे कुछ पल जिंदगी के मिलकर गुजार ने केलिए,

आज एक समय और है जहां लोग मिलते है सिर्फ फोटो खींचवाने केलिए

😄😄😄
Time has changed!!!

-



Drink a cup of happiness with a spoon of Love & Positivity, it'll make your day beautiful❣️

-



Life is a book of unknown facts and on the next page what will come, no one knows. We can keep reading and explores the surprises of life, It may be Good or Bad but all the surprises always change our life every time.— % &

-



The Most Genuine Problems of Society which is a curse on Women are:-

1. Polygamy
2. Multiple Birth and Forcefully Birth
3. Child Marriage
4. Triple Talaq
5. Halala
6. Growth Typology
7. Barbaree Typology
8. Pseudo Feminism

We need to counter these kind of things to end these things. 🙏

-


Fetching NRUSIMHA CHARAN PANIGRAHIନୃସିଂହ Quotes