नए मकानों में पुराने दौर की खिड़कियां नहीं होती,
आज के नौजवानों के दर्द में सिसकियां नहीं होती।
कल खबर मिली कि चंद दिन की आशिकी वो मरहूम हो गया,
कमबख्त इनको कौन समझाए जिंदगी जीने की वजह सिर्फ लड़कियां नहीं होती।-
फरेब भर दिया जमाने ने।
अंधेरे में मांगना किसी और से साथ
कुछ न जाता है आजम... read more
Sky covered with cloud,
Life screaming so loud....
My eye sink in tears....
I am alone without you who cares ....
-
सिसकती रातों की कहानी भी क्या खूब रही थी,
उसकी आंखों में ही सही मेरी कस्ती डूब रही थी।
कि किसी ने कहा जिंदगी के तमासों से शोर आएगा,
वो हसीन तो बहुत थी गई तो क्या हुआ कोई और आएगा।
-
सच्चे हो तो सच्चाई का सामना करो।
दर्द में भी मुस्कुराना सीख लीजिए
बात बात पर आँखें न नम करो।
आईने का सामना करो....-
नहीं हैं ख्वाहिशें की कुछ नया किया जाए,
जो कल हुआ था क्यों न वही किया जाए।
हमारे सफर का हमसफ़र हमारे मुताबित हो न सका,
जो हुआ,
क्यों न उससे मोहब्बत हो जाये बस इतनी दुआ की जाए।-
तेरा नाम लिखा है दिल के दरख़्तों में मिटाऊँ कैसे,
तुमसे प्यार तो बहुत है अब बताऊं कैसे....
सजे थे तुम्हारी याद में जो बिस्तर,दूसरे के लिए सजाऊँ कैसे....
अब न तुम मिलोगे न हम मिलेंगे दर्द ए हालात बोलो बताऊं कैसे.....
-
टूटती ख्वाहिशों को बचाना जरूरी था,
वो रुलाती बहुत थी भूल जाना जरूरी था।
हाँथ पर रेत ठहरती तो नहीं,आजमाना जरूरी था।
रूठ कर चले गए लोग शायद मनाना जरूरी था।-
कठिन हो रास्ते तो छोड़े नहीं जाते,
घोड़ों की दौड़ में गधे नहीं जाते।
वक्त सिखा देगा दर्द से दो चार हाँथ करना,
प्रलय के डर से संघर्षों के रथ मोड़े नहीं जाते।
-
दुःख के बादल छट जाएं तो अच्छा है,
सब को सब मिल जाए तो अच्छा है।
सफर में है सभी,
रास्ता सुंकूँ से कट जाए तो अच्छा है।
क्योंकि जीना इसी का नाम है.-
कुंठित होकर जीने वालों,
अमृत त्यज कर विष पीने वालों।
नव जीवन का निर्माण न कर पाओगे,
नीर भरी आंखों से कैसे सपने सच कर पाओगे।
-