बेचैन मन मेरा नहीं आजकल कहीं टिकता है
ख्यालों में हरदम मेरे तेरा ही चेहरा दिखता है
-
तुमको पाकर इस दिल ने मानो यह एहसास किया
मेरी अँधेरी ज़िन्दगी को तुम ही ने प्रकाश दिया
यूँ इतना करीब आकर मेरे कभी दूर मत जाना
तड़प तड़प के जिए हैं हम ना अब और तड़पाना ...!-
दिल की लग्न का ये गहरा एहसास है सनम
भुलाना चाहो भी तो भुला नहीं पाओगे तुम
देखने को उसे दिल ये बार बार करता है
ज़ुबाँ से इसी लिए miss you निकलता है....!!!-
हर पल हर घड़ी रहता है
उसका मायूस चेहरा देखो तो ज़रा
ख़ामोश रह कर भी कुछ कहता है-
दुहाई ईश्क़ की
देकर दिल लूट कर ले जाते हैं
दिल का सकूं चुरा कर
फ़िर नज़र कहाँ आते हैं ...!!!-
समझने वाले समझ ही जाते हैं
दिल की बात चेहरे से जान जाते हैं
किसी के चाहने ना चाहने से कुछ नहीं होता
ज़ख़्म मिलने हैं तो मिल ही जाते हैं
-
चाहा था हमने भी बहुत उनको
बयां कर ना पाए मगर दिल की दास्तां उनको ..!
दिल ही दिल में तड़पते रहे युहीं
हमें मोहब्बत नहीं उनसे यही ग़लतफ़हमी रही उनको ...!-
जिंदगी में कुछ ऐसा करो..
कि काम दोनों का चलता रहे !
हवा भी चलती रहे..
और दिया भी जलता रहे !!
न दिल को उछालो इस तरह ..
कि ये फ़िर ग़म में जलता रहे !
और न किसी शय में उलझो इतना
खोने का जिसे ख़ौफ़ दिल में पलता रहे !!-
जिसकी जितनी समझ वो उतना समझ रहे हैं
मुझको समझने की चलो कोशिश तो कर रहे हैं ...-
ख़ुशी के साथ ग़म भी लाती हैं
कम्बख़त !
जब आतीं हैं यादें तेरी बहुत रुलाती हैं ...!-