'शब्द' यात्रा करते हैं,
इसलिए किसी व्यक्ति की
पीठ पीछे ' निंदा' न करें
☀️सुप्रभात☀️-
'शब्द' यात्रा करते हैं,
इसलिए किसी व्यक्ति की
पीठ पीछे ' निंदा' न करें-
वह पथ क्या, पथिक कुशलता क्या,
जिस पथ पर बिखरे शूल न हों
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या,
यदि धाराएं प्रतिकूल न हों-
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती…...!
- शुभ प्रभात --
आत्मविश्वास तब नहीं आता जब आपके पास सभी सवालों का जवाब हो,
लेकिन यह तब आता है जब आप सभी सवालों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।-
माँ के चरणों में ही स्वर्ग है
संसार की समस्त पूजनीय माताओं के
चरणों में मेरा सादर प्रणाम।
🙏🙏🙏-
अच्छी आदतों को हमें,
कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए !!
- शुभ प्रभात --
मेरे पैरों को तो "मिट्टी" में सना रहने दें
मेरा धरती से जो "रिश्ता" है बना रहने दें-
चले जो आंधी ही तिनका तिनका
बिखर जाए आशियां गम नहीं है
जो तोड़ दे मेरे हौसलों को
अभी वो तूफान उठा नहीं है
है ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत
जिन्हे अभी ये पता नहीं है
🙏 शुभ प्रभात 🙏-