Nrapendra Mishra   (नितिन)
25 Followers · 11 Following

Medico
Joined 5 January 2019


Medico
Joined 5 January 2019
10 AUG 2021 AT 21:54

शांत रहने का ही मन कर रहा है...... अब कुछ कहना जायज सा नही लग रहा है....

-


19 JUN 2021 AT 19:51

बस एक नजर का फासला है तुम्हारे और मेरे दरमियाँ। तुमसे मिलने को मुझे बस आंखें बंद करनी पड़ती है।।

-


9 SEP 2019 AT 21:41

वो लड़के , जो बनना चाहते थे , महबूबा के होंठों का तिल .......वो किसी मयखाने के शराबी हो गये ।।।

-


7 SEP 2019 AT 21:17

कटेगा चालान तो आएँगी जद में पापा की परियाँ भी ! यहां पर सिर्फ मम्मी के हरामखोर थोड़े ही हैं !!

-


7 SEP 2019 AT 0:01

हम इंसानियत के पथ पर चलकर चाँद पर तिरंगा देख रहे हैं । वो बगावत के पथ पर चलकर झंडे में चांद देखते रह गए।।

-


1 SEP 2019 AT 21:43

आंसू गर आ जाये तो खुद पोछियेगा । लोग पोछने आएंगे तो सौदा करेंगे ।।

-


29 AUG 2019 AT 23:06

सोचता हूँ धोखेे से जहर दे दूं । सारी ख्वाहिशो को दावत पर बुला कर।।

-


23 AUG 2019 AT 23:46

रंजिसे बहुत हैं तेरे मेरे दरमियाँ ,मगर अब सुलझानें का दिल नही करता । वो कभी बेहद करीब थी मेरे ; मगर अब पास जाने का दिल नही करता ।।

-


18 AUG 2019 AT 22:46

उसने दीवाना कर दिया बस एक बार देखकर । और हम कुछ न कर पाए लगातार देखकर ।।

-


24 JUL 2019 AT 0:28

जब भी तुम प्रेम का इजहार करोगे ।तुम्हारी कोई भी उप्लब्धि काम नही आएगी ।।काम आएगा तो बस उसके कदमों में बैठ कर काँपते हांथो से फूल देना ।। उसकी उत्सुकता फूल में नही वह देखेगी कितने शालीन होते है पुरुष के हाँथ और बच्चो की तरह भोले भी ।।

-


Fetching Nrapendra Mishra Quotes