एहसासों के अक्षर का बहता हुआ दरिया हो
दिल के जज्बातों को कहने का जरिया हो
❣️ Dear your quote ❣️-
तुझसे ही सीखा है हमने अक्षर का ज्ञान
हिंदी हमारी मातृभाषा देश है हिन्दुस्तान-
नयी नवेली रंग रंगीली खुसियों का भण्डार लगे
यूँ तो प्यारी हर भाषाएँ अपनी हिंदी परिवार लगे-
शब्दों में बयां न कर पाऊं
एक ऐसा एहसास होतुम
जीवन की मरुभूमि पर
मीठी सी बरसात हो तुम-
नींद से वफा करें तो मंजिल से गद्दारी हो जाएगी
मंजिल से वफा करें तो कम्बखत नींद रूठ जाएगी
अरे कोई तो बताओ एक म्यान मे दो तलवार कैसे आएगी
थोड़ा इसे थोड़ा उसे समय दे तो दोनो ही चली जाएगी
-
पैसो से जुड़े लोग और रिश्तें पल मे जुड़ते और टूटते हैं
रिश्ते तो ओ होते हैं जो भरोसे से जुड़े होते है ं
अगर भरोसा टूटे तो सदियां गुजर जाती हैं
दिल फिर भी भरोसा कर ही लेता है ऐसे लोगों पर
पर दिल का चुगलखोर पड़ोसी दिमाग याद दिलाता है----क्या भरोसा ये फिर भरोसा नहीं तोड़ेंगे-
मन के भाव घाव बनकर उभर ही आते हैं चेहरे पर
सच्चाई कहाँ छिपतीहै निकल आती है लाख पहरे पर-
फर्क जरा परिणाम बड़ा
मन के आधीन या मन को आधीन
भविष्य की परिस्थितियों की निर्णायक होंगी-
मुद्दतों बाद आज वक्त से मुलाकात हुयी
लफ्जों ने उसकी तरफ कदम बढ़ाया.....
वक्त ने कहा अभी वक्त नहीं है गुफ्तगू की
और फिर से अपने पीछे दौड़ाया.........-
मेरे हसने से है हसना मेरे उदासी से गमगीन हो जाते
दो फरिश्ते मेरे जीवन को खुशनुमा बनाते है-