लग गयी आग....
मेरे घर में बचा ही क्या है
और बच गया मैं
तो समझ लो कि जला ही क्या हैं.
और मेहनत का नतीजा है मुकद्दर अपना
वरना हाथों की लक़ीरों में रखा ही क्या है
-
Noorain Ahmad
(N★Ahmad)
81 Followers · 34 Following
I love my India.
Joined 11 January 2018
10 JUN 2022 AT 8:29
3 JUN 2022 AT 13:55
जो समझे भी
और समझाये भी
जनाब....
बस वही एक अपना है
बाकी तो सब दुनिया है ....-
31 MAY 2022 AT 10:40
ऐ जिंदगी !
बहुत तेज है रफ़्तार तेरी,
थोड़ा आहिस्ता चला
मुझे
समझने तो दे !
ये पड़ाव है या हैं मंजिल
मेरी
नुरऐन अहमद (अध्यापक )
-
9 JAN 2021 AT 21:25
कोई मंजिल के करीब आ कर भटक जाता है, और कोई मंजिल पे पहुंचता है....भटक जाने से
-
13 DEC 2020 AT 12:19
मुझे हद में और खुद में रहना पसंद है, और लोग इसे गुरूर समझते है।
-
13 DEC 2020 AT 12:04
उन्हें ये फिक्र है हरदम नई तर्जे-जफ़ा (जुल्म) क्या है,
हमें भी शौक है देखें सितम की इंतहा क्या है...
#FarmersProtest
#IamWithFarmers-
27 NOV 2020 AT 10:39
इन से ना उलझो साहिब, ये किसान है,
शेर को भी कुत्ता समझ के मारते हैं।-