No One   (Nothing)
93 Followers · 23 Following

Struggle is the part of life....
Joined 10 April 2019


Struggle is the part of life....
Joined 10 April 2019
5 MAY 2019 AT 8:35

वक्त तो होता ही है बदलने के लिए
ठहरते तो बस लम्हें हैं।।

-


19 MAY 2019 AT 16:11

दिल के रिश्ते भी बढ़े अजीब होते है
लाख दूरियाँ हों दरमियां
पर एहसास हर पल जुड़े होते हैं।

-


19 MAY 2019 AT 11:48

सबको हम तब प्रिय लगते हैं,
जब हम अपने को प्रिय लगते हैं।

-


19 MAY 2019 AT 11:08

My Parents

My home is my temple,
I pray my dad and mom,
They r my real God,
I follow all their advices,
I have a happy family.

-


19 MAY 2019 AT 10:36

दुनिया गोल है
और यहां सबके डबल रोल हैं।

-


19 MAY 2019 AT 10:29

इंसान आपको तब तक ही दुख दे सकता है,
जब तक आप उसे प्रेम करते हैं।

-


19 MAY 2019 AT 10:15

हर पल प्रयास करते रहिए
क्योंकि ज़िन्दगी बार बार मौका नही देती है।

-


19 MAY 2019 AT 10:00

कभी पतझङ है कभी सावन है,
ये आता जाता मौसम है,
जीवन सुख दुख का संगम है

-


15 MAY 2019 AT 13:45

सुख का सूरज यहां नही ढलता है
जिंदगी को सुकून यहां मिलता है
मां के आंचल की ठंडी छाया है
पिता के प्यार का सिर पे साया है
थामकर उंगलियां चलना सिखया हमें
प्यार की थपकियों से सुलाया हमें
आशा नही चुकाना इनका हमपे
जो कर्ज है मात पिता के चरणों मे स्वर्ग है।

-


15 MAY 2019 AT 13:23

कभी खुदा से कुछ मांगना है
तो खुदा को ही मांगिये
क्योंकि यदि खुदा आपके साथ है
तो सब आपके पास है।

-


Fetching No One Quotes