नमन श्रीवास्तव   (Naman)
655 Followers · 697 Following

" क्या फर्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं , जिसने जैसी राय बना ली उसके लिए हम वैसे हैं ..😉
Joined 19 April 2020


" क्या फर्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं , जिसने जैसी राय बना ली उसके लिए हम वैसे हैं ..😉
Joined 19 April 2020

मेरे दिए हुए झुमके अब भी
कानों में सजाये फिरती है वो,

जब प्यार ही नहीं है तो क्यों
बेवजह का बोझ उठाए फिरती
है वो......😂

-



अब तो जिन्दगी के हर
किस्सा में उसका हिस्सा है....

-



हर घर की दहलीज पर रो रही है
आजकल मुस्कुराहटें सभी,

लगता है किसी के गमों ने इन पर
बहुत जुल्म किया है...

-



Wishing u many many happy returns this day, may u god fulfill your every wish, May you always be happy, be cool and may millions of years be added to your age😄

Happy birthday Incridible Girl💐💐🎂🎂🎉🎉☺️ #Akanksha_Srivastava

-



साहब ...

सपने देखते रहिए क्योंकि सपने
के इरादे हमेशा नेक होते हैं,

सपनों की दुनिया में हम सब
एक होते हैं,
आज का जो सपना है वो
कल सच बन जाता है,

तो साहब सपने देखने में
भला क्या जाता है

-



अब फिर खिड़की
के पीछे से किसी
को इशारा करना है,

इस दिल को किसी
के प्यार में आवारा
करना है,

सब जख्म पुराने सूख
गए हैं,

मुझे भी प्यार अब
दोबारा करना है 😂😂

-



ना किसी से नफरत नाहि किसी
से प्यार ना अब कोई मलाल है,

संघर्ष मेरा कल भी बेहिसाब
था आज भी बेहिसाब है,

और सब्र मेरा सबसे बड़ा कमाल
है.... 😉

-



वह एक दिन...


ऐसा तो नहीं था कि उससे ज्यादा
खूबसूरत लड़की मैंने कभी देखी नहीं थी,

पर पता नहीं क्यों उस दिन उसके चेहरे
से मेरी नजर हट ही नहीं रही थी,

उसकी आंखें झुकी हुई थी और सांसे
तेज थी, शायद पहली मुलाकात में
वह मुझसे शर्मा रही थी,

पर अपने होठों से अंदर ही अंदर मुस्कुरा
रही थी,

वह लड़की थी कि टूटा हुआ चांद का टुकड़ा,
जो गलती से धरती पर आ गई थी 😉

-



तुम्हें देखकर ऐसा लगता है कि
खूबसूरती की हद तुम ही तक होगी,

मैं तो तुम्हारी पहली नजर में ही घायल
हो गया ,

तुम्हें रोज कॉलेज में देखने वालों कि
ना जाने क्या हालत होती होगी😂

-



जिंदगी में हर फैसला होता नहीं
सिक्का उछाल के,

हर दिल के मामले में चलिएगा
थोड़ा देखभाल के,

आज के दौर के मोबाइलों के
आशिकों क्या पता,

एक शायर अपनी शायरी कैसे
लिखता है अपना कलेजा निकाल के😉

-


Fetching नमन श्रीवास्तव Quotes