ज्यादा इम्तिहान न लो वक्त का
रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे|-
नमन
(नमन)
1.2k Followers · 554 Following
Author|Psychologist
Joined 7 June 2017
6 HOURS AGO
संसार तो है
एक माया का रुप
एक छल का ही है रुप
जितना तुम समझना चाहोगे
उतना ज्यादा हो तुम ठगते चले जाओगे-
23 HOURS AGO
आज हम क्या कर रहे हैं
ये हमें पता होता है,
आज को संवार लो
कल सब अच्छा होगा|
🌼राधे ⭐राधे🌼
-
30 APR AT 5:55
वो शब्द सबसे उत्तम हैं
जो अंर्तमन को छू जायें
भाव अपना प्रकट कर जाये
छाप मन पर छोड़ जाये|-
28 APR AT 14:48
The BRAIN
Without a brain we can't discriminate
What is right and what is wrong.-
27 APR AT 11:00
सच्चाई की राह पर चलते जाना
सफलता भले ही देर से मिले
सुकून हर पल, हर क्षण रहेगा
जिंदगी में कुछ ऐसा भी है जिसकी
कीमत सिर्फ दिल ही समझता है|-