ᴀɴᴊᴀʟɪ ᴘᴀɴᴅᴇʏ   (ᴀɴiiii🤍)
264 Followers · 3 Following

read more
Joined 17 November 2021


read more
Joined 17 November 2021

पत्थर की जज्बात नही समझती है,
दिल मे छुपी जो बात है, वो नहीं समझती है,
चाँद तन्हा है तारो के बारात में भी,
और ये दर्द चाँद का ज़ालिम रात नहीं समझती हैं।

-



तुम कहते हो कि तुम मुझे
छोड़ के कहीं नहीं जाओगे,
और दूसरी तरफ तुम खुद ही
मुझे खुद से दूर कर देते हो।

-



Every door doesn't stay open forever, learn to value time.

-



यहां कभी कोई किसी का अपना नही होता
वो कहते है न -
"जो साथ है वो तेरा
बाकी सब मोह का फेरा"

-



अब ना रहीं उसे किसी प्यार की आशा
अब बस चुप रहना ही उसकी रोज़ की भाषा

हांँ कभी हंस लेती है वो, लेकिन बातों से ज्यादा दर्द पे
सच पूछो तो अब वो खुद है, खुश है, ना कोई निराशा

लगता तों है, बहुत हुआ, मानो तो वो सब कुछ जानती है
और अब रहती है उन लोगों के साथ जिसको सिर्फ वो पहचानतीं है

-



जहां मन शांत हो
वही एकांत है,
बाकी सब मोह माया हैं।।

-



ही अब अपना सा लगता है,
और लोगों से दूर रहने में ही
अच्छा रहता हैं।।

-



Tujhse kya shikayat karun
Aaye Zindagi jab yaha
apne hi mere khilaaf hai...

-



क्यों ना हो हमारे पास
अगर हम किसी को ख़ुश
नहीं कर सकते तो सबकुछ
व्यर्थ है ज़िन्दगी में ....

-



जो अपने सपनों की उड़ान
भरने के लिए और
अपने लक्ष्य को पाने के लिए
अपने डर को पीछे छोड़ देते हैं।।

-


Fetching ᴀɴᴊᴀʟɪ ᴘᴀɴᴅᴇʏ Quotes