दुनियाँ में कुत्तों की कमीं थी क्या भगवान...
जो आपने हमें रिश्तेदार दे दिया ..!
बिना बात के ही बात बना कर बस भौकतें रहते हैं...-
माचिस की क्या जरूरत दोस्तों...!
आग लगाने के लिए तो मेरे रिश्तेदार ही काफी हैं..-
मेरी किश्मत से इतना जलतें हैं ये...
मेरी खुशियों मे आग लगाए बैठे हैं...
मेरे रिश्तेदार ही हैं या गली के कुत्ते...
कसम से साले! बात बात पर भौकते हैं...!
😆😆😆😆-
चेहरे पे प्यार का नकाब ओढ़ और दिल में जलन लिए,
मेरे लिए हमेशा गड्ढा खोद खड़े हैं ...
क्या बताऊँ जनाब..!
मेरे रिश्तेदार कितने मादरचोद हैं...
😡😡😡😡😡-
मेरी हर खुशियों में आग लगाए बैठे हैं...
मेरे रिश्तेदार भी, ना जाने मुझसे कितना जलतें हैं..-
कोई जान बचाये रिश्तेदारों से हमारी...🙏🙏
ये साले सारे, आस्तीन के सांप हैं...🐍🐍
और जो कहते हैं ना कि ये तो हमारे बच्चे जैसे हैं..!🙄🤦
तो सुनलो इनका झूठ, झूठ बोलने में तो मेरे भी बाप हैं😆😂-
तुम भाव तुम ही आभाव हो...
मन में चल रही है जो,तुम ही तो वो नाव हो...
हार कर न बैठ राही,तु झाँक खुद में...
इम्तिहाँ की इस घड़ी में,तुम खुद का प्रवाह हो...
Believe your self & be confident
Never give up of any conditions...
You are best!And keep in your mind don't be think anything ❣️🤞
-
सबके सामने मुझे अपनी priority बता कर मुझ पर हक जताने हैं....
मेरे रिश्तेदार भी न,मेरी चिंता कम और formality बहुत निभाते हैं....-
मेरी हँसी तक बर्दास्त नहीं हो पाती....😜
और मेरा character संभालने चले...!😂
मेरे रिश्तेदारों को इतनी फिकर है मेरी...😌🤞
की मेरी अच्छी और बुरी आदतों का बखान करने लगे...😏😏-
मेरी तरक्की पर खुशी कम, दुखी ज्यादा होते हैं...
ये मेरे रिश्तेदार भी ना..!
गम में भी खुश होने का, बड़ा अच्छा दिखावा करते हैं...-