नखचड़े रिश्तेदार   (नकचढ़े रिश्तेदार🙏)
12 Followers · 2 Following

मेरे अल्फाज मेरे जज्बात है जो समझ गए इन्हें तो बहुत ख़ास हैं
Joined 30 December 2019


मेरे अल्फाज मेरे जज्बात है जो समझ गए इन्हें तो बहुत ख़ास हैं
Joined 30 December 2019

दुनियाँ में कुत्तों की कमीं थी क्या भगवान...
जो आपने हमें रिश्तेदार दे दिया ..!
बिना बात के ही बात बना कर बस भौकतें रहते हैं...

-



माचिस की क्या जरूरत दोस्तों...!
आग लगाने के लिए तो मेरे रिश्तेदार ही काफी हैं..

-



मेरी किश्मत से इतना जलतें हैं ये...
मेरी खुशियों मे आग लगाए बैठे हैं...
मेरे रिश्तेदार ही हैं या गली के कुत्ते...
कसम से साले! बात बात पर भौकते हैं...!
😆😆😆😆

-




चेहरे पे प्यार का नकाब ओढ़ और दिल में जलन लिए,
मेरे लिए हमेशा गड्ढा खोद खड़े हैं ...
क्या बताऊँ जनाब..!
मेरे रिश्तेदार कितने मादरचोद हैं...
😡😡😡😡😡

-



मेरी हर खुशियों में आग लगाए बैठे हैं...
मेरे रिश्तेदार भी, ना जाने मुझसे कितना जलतें हैं..

-



कोई जान बचाये रिश्तेदारों से हमारी...🙏🙏
ये साले सारे, आस्तीन के सांप हैं...🐍🐍
और जो कहते हैं ना कि ये तो हमारे बच्चे जैसे हैं..!🙄🤦
तो सुनलो इनका झूठ, झूठ बोलने में तो मेरे भी बाप हैं😆😂

-



तुम भाव तुम ही आभाव हो...
मन में चल रही है जो,तुम ही तो वो नाव हो...
हार कर न बैठ राही,तु झाँक खुद में...
इम्तिहाँ की इस घड़ी में,तुम खुद का प्रवाह हो...

Believe your self & be confident
Never give up of any conditions...
You are best!And keep in your mind don't be think anything ❣️🤞

-



सबके सामने मुझे अपनी priority बता कर मुझ पर हक जताने हैं....
मेरे रिश्तेदार भी न,मेरी चिंता कम और formality बहुत निभाते हैं....

-



मेरी हँसी तक बर्दास्त नहीं हो पाती....😜
और मेरा character संभालने चले...!😂
मेरे रिश्तेदारों को इतनी फिकर है मेरी...😌🤞
की मेरी अच्छी और बुरी आदतों का बखान करने लगे...😏😏

-



मेरी तरक्की पर खुशी कम, दुखी ज्यादा होते हैं...
ये मेरे रिश्तेदार भी ना..!
गम में भी खुश होने का, बड़ा अच्छा दिखावा करते हैं...

-


Fetching नखचड़े रिश्तेदार Quotes