पलटकर जबाव देना
बेशक गलत बात है ,
लेकिन ... सुनते रहो तो लोग "
बोलने की " हद " भूल जाते है !-
चुप रहना ही सही लगता है
क्योंकि समझने वाला कोई नहीं है ......
और जो समझने वाले है
वो बातों का गलत मतलब निकाल लेते है .. !!
🥺🥺💔💔🥺🥺-
लाख सेवा करने के बावजूद भी पति की रानी बनना बहुत मुश्किल है लेकिन लाखों गलतियां करने के बाद भी लड़की अपने पापा की राजकुमारी ही रहती हैं
I Miss u Papa-
दवा असर ना करे तो नज़र उतारती है
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।
Happy Mother's Day-
माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का महत्वपूर्ण ज्ञान,
हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
Happy Mother's Day-
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्र यही हैं हमारी दुआ
Happy Navratri
-
जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का,
मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का
नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है।
Happy Jitiya-
तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार-
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.-