!'NK of NA🌴U🌱E   (NANDKISH🌎R K)
729 Followers · 68 Following

read more
Joined 12 July 2021


read more
Joined 12 July 2021

पेड़ हमेशा बात करेगा सभी को छांव देने की
मतलबी इन्सान हमेशा उस पेड़ को तोडने की

क्या इन्सान ने कभी समझा इस पकृति को?

-



माना एक्जामिनेशन में फेल हुए तो सुसाइड मत किजिए
जिंदगी मिलेगी न दोबारा इसलिए हर पल को जी लिजिए

-



धूम्रपान न करें या अगर करते हैं तो छोड़ दें

-



सेल्फी लेने के लिए समुंदर के लहरों के बीच में न जाइए
हमेशा सतर्क रहिए कहीं यह लहरें बहाकर ले न जाए

-



मैंने कुछ पेड़ लगाए थे
तुम तो आए नहीं मगर
तुम्हारे इंतज़ार में
इस प्रकृति में बहार आ गया
अब तुम भी लौटकर आना
इन बहारों कि तरह

-


29 JUL AT 9:37

Tigers are most important part of our life their habitat are jungle and jungles are help to survive us

-


28 JUL AT 17:17



हर हर महादेव की धुन
कानों में जब बजती है

त्रिकालदर्शी शिव दर्शन के
लिए ब्रम्हांड भी सजती है

-


28 JUL AT 17:01

जल की बूंद बूंद को संवार कर्तव्य करें पार
धरती झुक गई है लेकर अति प्रदुषण का भार

-


27 JUL AT 12:59

खुले आसमान के नीचे
सोने का मजा ही कुछ और ही है

-


25 JUL AT 19:33

प्रकृति की और देखो वहां कोई पिंजरा नहीं है सिर्फ स्वतंत्रता है और जहां स्वतंत्रता है वहीं प्रेम है

-


Fetching !'NK of NA🌴U🌱E Quotes