बात करने के लिए तो
बहुत लोग हैं
पर इंतजार इस दिल को
सिर्फ तेरा रहता हैं....!!!— % &-
Instagram handle - @the.primewords
आँखें में नमी सी है फिर भी
लबों से मुस्कराया करती हूँ,
कुछ अनकही सी दस्ता हैं
जिन्हे दिल में दबाए सहती रहती हूँ ।— % &-
ख़ामोशी से मतलब नहीं
मतलब तो बातों का हैं,
दिन तो गुज़र ही जाता है
मसला तो रातों का है !!
— % &-
लोग कहते हैं रोने से
कुछ नहीं मिलता,
पर मेरी मानो तो रोने से
सुकून ज़रूर मिलता है— % &-
आखिर सुनेंगे भी क्यों,
जब दिल में कुछ रखा ही नहीं हैं,
तो फिर सुनकर करेंगे भी क्या...😝— % &-
अच्छा दोस्त एक फूल की
तरह होता हैं, जिसे हम
छोड़ भी नहीं सकते और तोड़
भी नहीं सकते
तोड़ दिया तो
मुरझा जाएगा और
छोड़ दिया तो कोई और
ले जाएगा.....-
Khud se ek sawal roz puchte hai...!
Aakhir chal kya raha hai zindagi me.....!!🥀✨-
बहार से खोखला लेकिन अंदर से शांत दिखाई देता है,
कहने को तो ये कोयला है, लेकिन सोना दिखाई देता हैं,
जरा देख लो ए दुनिया वालों,
मेरा शहर ऊंचाइयों से कितना दिलकश दिखाई देता हैं।
-
It's bring all the memories....
It's make me feel that our memories was the most beautiful things to survive in the world....-