ज़िन्दगी को हमेशा उस तरीके से
जीना चाहिए
जो हम पसंद करते है ! उस तरीके
से नहीं जो हमें देखना पसंद है-
हर सवेरा एक उम्मीद की किरण जगाता है
जब हवा के संग हर पत्ता पत्ता मुस्कुराता है-
अपना समझ कर हम लोगो को कितनी भी अहमियत दे ले चाहे
वक़्त हमें बता देता है कि उनकी नजरो मे हमारी कीमत क्या है-
अपना समझ कर हम लोगो को कितनी भी अहमियत दे ले चाहे
वक़्त हमें बता देता है कि उनकी नजरो मे हमारी अहमियत क्या है-
अपना समझ कर हम लोगो को
कितनी भी अहमियत दे ले चाहे
वक़्त हमें बता देता है कि उनकी
नजरो मे हमारी अहमियत क्या है-
कुछ गलतिया किसी डर के कारण इतनी भारी पड़ती है
जीवन पर ज़िन्हे फिर कभी नहीं सुधारा जा सकता
Ankahe Alfaaz 💔💔-
कुछ गलतिया किसी डर के कारण
इतनी भारी पड़ती है जीवन पर ज़िन्हे
फिर कभी नहीं सुधारा जा सकता
Ankahe Alfaaz 💔💔-
टूटा है एक ख्वाब ही ज़िन्दगी अभी बाकी है...
ठहरे है कुछ पल के लिए चलना अभी बाकी है-
ज़िन्दगी बेशक थोड़े दिन की हो लेकिन हो फूलो की तरह
जो टूट कर भी मुस्कुराये और बिखर कर भी खुशबू फैलाये
🌺🌹🌹🌺-
ज़िन्दगी बेशक थोड़े दिन की हो लेकिन हो फूलो की तरह
जो टूट कर भी मुस्कुराये और बिखर कर भी खुशबू फैलाये-