ज़िंदगी का हर पड़ाव
एक मुक़ाबिल सौदे सा है,
आंसू छलके हैं बरसपर
इस सौदागर के,
तब जाकर मुस्कुरहटो का
नफा मिला है !
-
एक शख्स ने यूही चुटकीं लेते हुए कहा कि तुम्हे क्या ग़म है !
मुस्कुराना कब से गम की नुमाइश हो गई!?!
हमने भी मुस्कुराते हुए अठखेली से जवाब दिया,
जब से खुशियां आपकी इजाजत की गुलाम हों गई!!!-
Once upon a time she was a queen with a Seijaku heart......
They pulverised her heart and stole an atom each for their cacoethes around the galaxy.
Now these atomized hearts have their own underdone version of the queen where she might be a shining armour, demon or an angel...
She is breathing through zillions of hearts full of betrayal and lies....
She aches for hers, as they dimmed her diamonds to light their coal.
So now this disenchanted queen chants her daimoku.-
खुली किताब सी ये जिंदगी मेरी,
मानो गुफ्तगू की सेज सी,
पढ़ने वालों ने हर लफ्ज को नोश फरमाया बहुत इत्मीनान से,
जिसे जो किरदार , जो पन्ना अच्छा लगा
वो खुद को ओढ़ा दिया,
और एक नई कहानी बुन ली।
उस पन्ने से जाने कहां घुम गई मैं,
ढूंढना चाहा जब खुद को तो,
किराए पर बैठी बेज़ूबा गुड़िया मिली,
जो उस एक पन्ने पर लिखे लफ्जो में उलझी थी,
जिसे ना मैं पता थी ना मेरी कहानी ,
बस सुनी सुनाई उस एक पन्ने के लफ्जों से
अपनी कहानी के तिनके संजोकर
मौन बैठी थी ।
सहमी थी वो उस पल से ,
कि कहीं कोई उसकी कहानी के
कोरे पन्ने ना फरोल ले,
गर ऐसा हुआ तो उसका जिक्र,
उस एक पन्ने से भी धुआं हो जाएगा ।-
Vak cheenkar Koulini ka ab maatam mana rahe woh log hai kyuki jo awaaz unhone ne dabaai thi uska ghunghapan aaj unke galiyaro mei dhol nagade bajaakar tandav kar raha hai.
-
दुनिया तो खुद वो सुखा ठूठ है
जिसके कल का किसी को नहीं पता
तू अपनी मौज में रह बंदिया
तू सवार ले अपनी बगिया
ठूठ में तो घोंसला भी महफूज नहीं
तू अपनी खुदी को बुलंद कर
दुनिया तो थाली का बैगन है
ऊंट की करवट का क्या भरोसा
दुनिया तो वो लौटा है जो
लौटा तो भी लौटा
न लौटा तो भी लौटा
और लौटा तो भी लौटा
अपनी मौज में रह ओ मुसाफिर
-
I was living a
perfect imperfect life
until,
the unknown intruded
my castle and trode it.
Being the rebel I am,
I wore the cape and
tried to save for it was mine.
But they tore my wings
shattered my world,
enjoyed a maniacal laughter
and raised a toast to
"REBEL PERCOLATION"
Then this pack of hounds
threaded all the woods
hounding another
imperfect lively castle
they call (REBELS)
-
ਕਿਥੇ ਪਿਆਰ ਨਈ ਲਭਦਾ ਹੈ ਕੁੜੀ ਨੂੰ,
ਤਰਸਦੀਆ ਨੇ ਨਿਗਾਵਾ ਦੀਦਾਰ ਨੂੰ,
ਕੋਈ ਭਰ ਲਵੇ ਅਪਨੀਆ ਬਾਵਾ ਵਿਚ,
ਜੀਵੇ ਮੀਹ ਦਾ ਪਾਣੀ ਸਮਾ ਜਾਨਦਾ ਬੰਜਰ ਪੇ ਭੂ ਵਿਚ।
किथे प्यार नइ लभदा इस कुड़ी नू,
तरसदिया ने निगावा दीदार नू,
कोई भर लवे अप्नियाँ बावा विच,
जीवे मीह दा पानी समा जांदा बन्जर पेय भू विच.
kithe pyaar ni labhda is kudi nu,
tarasdiyaa ne nigava deeedar nu,
koi bhar lave apniyaan baawa wich,
jive meeh da paani smaa janda banjar paee bhu vich.-
आज फिर आपकी कमी सी है,
अधूरा क्यों है नगमों और शिकवों का कारवां
क्षमा की लौ भी मुरझाई सी है,
टूटे आईने सी बिखरी है यादें,
अधूरे अधूरे से है क्यों हम भी
फ़रियाद एक दिल में दबी सी है,
नब्ज़ कुछ देर से थमी क्यों है
वो एक लम्हा एक सदी सा है
वो एक मुलाकात क्यों क्षितिज सी है,
हर मुलाकात पे महसूस यही होता है,
तेरी नजर मुझसे पूछती है "क्यों"
-
Silence to me is
*Euphony chirps you hear early mornings.
*Jigsaw puzzle missing a piece.
*Piercing WHY eyes.
*Voice you are longing to hear but it doesn't want to talk back.
*Sukoon hearing the water ripples.
*Closed door that was waiting for you.
*Broken bleeding heart .
*Relationship with no words.
*Screams waiting for an armour.
*Kids when mom is sleeping.
*Enough is Enough
-