Nivedita Nair   (Nivi)
572 Followers · 387 Following

Joined 14 October 2017


Joined 14 October 2017
11 DEC 2017 AT 13:58

अनंत प्यार पाने को
में शून्य हो जाऊं

जुड़ के तुम्हारे साथ
अपने प्यार की कीमत बढाऊँ।।

-


8 DEC 2017 AT 20:42

मजहबी लोग ही तो रंगों को अलग करतें है...
हम तो 'भगवा' और 'हरा' तिरंगें में साथ देखते है

-


4 DEC 2021 AT 21:32

अब बस ये तन्हा रात...
किसी नशे में ढल जाएं...
मेरी आह को
तेरी चाह मिल जाएं....

-


3 DEC 2021 AT 10:28

तेरे होने से मेरा होना..
ना होने से मेरा खोना..
मुझे खुद को ढूंढ़ना
और तेरा मिल जाना
मेरी हो खुशी
और तेरा मुस्कुराना...
मेरा हो रोना
और तेरा पलके भिगोना
इस तरह
मेरा तुझमे और तेरा मुझमें
घुल जाना..
अधूरी हूँ मै...
मुझे पूरा कर जाना....


-


2 DEC 2021 AT 21:55

मेरे ग़मों को साँझा कर
तू अपनी तकलीफे भूल गया...
मलाल बस इसी बात का है
बदले में हम कुछ ना दे पाए
और एक नए गम के सिवा....😢😢

-


2 DEC 2021 AT 12:18

तु मेरी पलक़ों पे थम जा
मैं तुझमें शब गुजार लुँ...🙈

-


2 DEC 2021 AT 10:43

मुस्कुरा उठते है लब मेरे
जब भी पा लेती हूँ
खुद की झलक
अल्फ़ाज़ों में तेरे...

-


2 DEC 2021 AT 10:23

मेरे दिल के चारो तरफ पहरे लगे है मोहब्बत के
तुम जो चाहे वो रास्ते से आ जाना...

-


1 DEC 2021 AT 18:19

सुनो...
पढ़ लो ना और मुझे
अर्से से इस किताब को
किसी ने छुआ तक नही है..

-


1 DEC 2021 AT 15:22

आजकल तो सब दीवाने बने है बनावट के
तू ही बता ये सादगी लेके हम किधर जाए...?

-


Fetching Nivedita Nair Quotes