Nivedita Mishra   (nivedita)
17 Followers · 13 Following

Just expressing myself
Joined 13 October 2019


Just expressing myself
Joined 13 October 2019
28 MAR AT 13:22

सुख-दुःख का पर्याय यहीं,
जिनसे जीवन की लेखा है,

करते क्यूँ वंदन मंदिर में,
प्रत्यक्ष अभी अनदेखा है,

जिनके आशीर्वाद से ही,
मानव की रूप-रेखा है,

मैंने तो भगवान को भी,
माता-पिता के रूप में देखा है।

-


28 MAR AT 13:20

इतनी दूर चले आए कि कोई ठिकाना ना रहा !
और लोग रोक कर पूछते हैं कि जाना है ?

-


28 MAR AT 13:18


इतना आसान नहीं होता मोहब्बत में टूटना
लोग अक्सर बिखर कर अपना वजूद खो देते हैं

-


28 MAR AT 13:14

कोई उन मुरझाए पत्तों से पूछे,
हरा रंग उन्हें कितना पसंद था

-


28 MAR AT 12:26

शब्दों में मैं सिमट न पाया ,
“माँ” में है संसार समाया,
काल भी उसका क्या कर पाया,
जिसके सिर है “माँ” का साया ।

-


28 MAR AT 12:25

माँ से सिर पर छाया है,
और पिता से घर की नींव है।

माँ से सारी माया है,
तो पिता से हर उम्मीद है।

साहस, बल जो इनसे पाया,
यह काया निर्भीक है।

मेरे आगे पिता खड़े हैं,
हर संकट भयभीत है।

संगम चारों धाम यहीं हैं,
चरणों में जगजीत है।

माता पिता के होने से ही,
हर सुख मेरे समीप है॥

-


29 DEC 2021 AT 22:24

कैसे कहूं तुम ख्वाब हो मेरा,
आंखे मूंदते जग रौशन सा लगता है,
कैसे कहूं हर राज़ हो मेरा,
खामोशी से भी कुछ छिपाए ना छिपता है,

कैसे कहूं तुम सुकून हो मेरा,
हर खुशी से अब वास्ता सा लगता है,
कैसे कहूं तुम गुरूर हो मेरा
मंजिल से भटका कोई रास्ता ना लगता है,

कैसे कहूं तुम आवाज़ हो मेरी,
बिन बोले हर बात अपनी लगती है,
कैसे कहूं तुम सांस हो मेरी,
तुमसे मेरी ज़िंदगी चलती है।

-


24 NOV 2021 AT 2:25

The more they try to crush the seed,
The better they're planting it 🔥

-


1 SEP 2021 AT 13:00

वक्त को साथ लेकर चलने का सोचा था ,
कमबख्त वक्त निकल गया, हम ठहरे रह गए ।

-


28 JUL 2021 AT 22:24

तब्दीली तो तेरे नसीब में है,
मैं तो सिर्फ़ इक ज़रिया हूं।

समझते हो बौछार मुझे,
मैं खुदमे आग का दरिया हूं।

-


Fetching Nivedita Mishra Quotes