दिल आज रूठा हुआ है...
किसी की बातो से..
आज वो टूटा हुआ है...
दिल टूटा हुआ है।।।-
उसके बातों में कोई गहरा राज़ है..😯
वो सबके साथ तो है पर सबसे ज... read more
आज फिर मुस्कुरा रहा था..
यादों के पन्नो से..
आज फिर कोई शख्स..
मेरे सामने नज़र आ रहा था..
वही तेज़ आंखे..वही तीखी नाक..
वही काले बाल..वही जानदार बातें
आज फिर उसके भूले हुए अक्स को..
मेरा मन अपने अन्दर बसाने जा रहा था..-
जी करता है..
चिल्ला-चिल्ला कर सबको बता दूँ..
की बस अब बहुत हो गया..
अब ये दर्द बर्दाश्त के बाहर है..
मगर एक आवाज़ हौले से आकर कह जाती है..
की तुम्हारे दर्द को सुनने वाला..
आखिर है ही कौन ??-
और ना ही कोई आस बाकी है..
वो रिश्ते आग में जल कर ख़ाक हो गये..
अब तो सिर्फ राख ही बाकी है..-
अपनी ही बनाई कहानी में..
मैं कई सारे किरदार बन गयी..
न चाहते हुए भी..
उन किरदारो में..
मैं अनेकों बार ढल गयी..
फिर न जाने क्यूँ किसी मोड़ पर..
मेरे किरदार घटने लगे..
मेरी ही बनायीं कहानी के..
अब हर एक पन्ने
सिमटने लगे।।
-
की कभी पास न आ सको..
इतने पास मत आना..
की कभी दूर न जा सको..
बन कर एक साया तुम..
हमेशा मेरे साथ ही रहना।।-
ज़िन्दगी की उलझनो को..
मैंने सुलझाना छोड़ दिया है..
वक्त- बेवक्त उसे मनाना..
मैंने छोड़ दिया है..
-
वो गुलाब आज भी महक रहा है..
जिसे तुमने चुपके से मेरी किताब में छुपा दिया था..
और वो प्यार आज भी अनकहा है..
जिसे मैंने कागज में लिख कर कही जला दिया था।।
-
ख्वाहिशें हज़ार थी..
मगर पूरी न हो सकी।।
वक्त के तूफ़ान में..
सब बिखर कर..
कोसो दूर चली गयी।।-
आज कल दुसरो की खुशी में खुश हो लिया करते है जनाब..
शायद ऊपर वाले ने भी खुशियां हमारे किस्मत में कुछ कम लिखी थी..-