अक्कर ऐसा दिखा है
जो दिल के सबसे करीबी
छोड़ कर चले जाते हैं
तो उस रिश्ते को बचाने के लिए
बार बार मैसेज करना,
क्या यह सही है?
मैसेज फोन यही सोच कर करते हो ना,
जो इन्सान छोड़ कर चला गया
ओ फिर से वापस आएंगा
तो सुनो कोई तुम्हें छोड़कर गया है
जिसकी उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत थी तो समझ लीजिए
उसे आपके जिंदगी से कोई मतलब नहीं है
उसके लिए अपने आंसु बहाने से अच्छा है
उसके लिए खुद को दर्द देने अच्छा है
कि यह समझो इक बुरा सपना था
जब नींद खुली तो समझ आया ओ अपना नहीं था....
Nitya-
जब दिल टुट जाता है ना
कुछ भी समझ नहीं आता
जिनको खुद से ज्यादा प्यार करते हो ना
वहीं सबसे ज्यादा टोड़ते है
दुनिया का ज्ञान उसी पता होता है
पर उस वक्त कुछ भी काम नहीं करता
लोग हजार कसमें खाते हैं वादे करते हैं
फिर छोड़ के चले जाते हैं
जिनको जिनकी आदत है
झूठे प्यार दिखावे करने का
उसको किसी बात का ग़म नहीं है,
बहुत आसान है कहना जो हुआ उसे भुला कर
नए रिस्ते की सुरूआत करना
पर सच यह कि इस दिल से
उसका ख्याल जाता ही नहीं …...
Nitya
-
मैंने हमेशा खुद से ज्यादा
दूसरों को खुश रखने की कोशिश किया
पर पता नहीं ऐसा क्यों होता है
लोग खुश होने बजाय,छोड़ कर चले जाते हैं
ऊपर वाला ने सबकी जिंदगी में खुशियां दिया हैं
मेरे हिस्से में सिर्फ आंसू क्यों....
Nitya-
खुद को समझा नहीं पा रही हूं
ऐ दिल तेरा जिद कैसा
जिसकी बेरूखी ने तोड़ा तुझको
उसके लिए तुझे बेपनाह प्यार कैसा
जिसे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम्हें दर्द में देख कर
उसके लिए तेरा उम्मीद कैसा
जो चला गया तुझे छोड़ के
फिर ऐ तेरा इंतज़ार कैसा
Hitesh-