𝔑𝔦𝔱𝔶𝔞 𝔧𝔥𝔞   (नित्या झा)
276 Followers · 25 Following

read more
Joined 24 June 2017


read more
Joined 24 June 2017

तुम्हारे जीवन का सारा अँधेरा दूर हो

आज
एक दीपक तुम्हारे नाम का जलाऊँगा

-



तुम्हारे जीवन का सारा अँधेरा दूर हो

आज
एक दीपक तुम्हारे नाम का जलाऊँगा

-




ये तो बस हम ही जानते हैं उम्र कैसे गुज़ारी है
बगैर तेरे गुज़रता लम्हा आख़िर कितना भारी है

-



मुस्कान को तभी रोको, जब वह किसी को, पीड़ा पहुंचा रहे हो..अन्यथा सदैव खिलखिलाकर हंसते रहो...ईश्वर आपको सदैव हंसी के पल दें।

-



वक्त, ख्वाहिशें और सपने..हाथ में बंधी घङी की तरह होते हैं..जिसे हम उतार कर रख भी दें तो भी उनका चलना रुकता नहीं..।।

-



चुरा लेना खूबसूरत लम्हें जिंदगी से

वर्ना जिम्मेदारीयां फुर्सत नहीं देती.

-



पुरुष सिर्फ उसी स्री के समक्ष हार जाता हैं.
जिससे वो निस्वार्थ प्रेम करता है !
संसार में सब चीजों का मोलभाव
नहीं किया जा सकता,
कुछ वास्तव में अनमोल होते हैं,
जिन्हें पाना अपने भाग्य पर निर्भर करता है...
मेरे लिए जैसे कि तुम...❤️

-




मौत पर मेरी उनके अश्क़ न बहाए जाये,
जो मिल न सके जीते'जी;
उन्हें मेरी मौत पर न रुलाया जाये...

-



इतना मत बोलिये कि लोग चुप होने का इंतजार करे बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार करें ।।

-



संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है, और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।।

-


Fetching 𝔑𝔦𝔱𝔶𝔞 𝔧𝔥𝔞 Quotes