Nitya Bhardwaj  
221 Followers · 36 Following

Those who don't believe in magic never find it...and so I believe in it:)
Joined 5 March 2017


Those who don't believe in magic never find it...and so I believe in it:)
Joined 5 March 2017
2 APR 2020 AT 14:54

बात तो ये है
कि बात जब अपने पर आती है,
तब ही बात समझ आती है।

-


30 MAR 2020 AT 10:53

जो रिश्ते निभ गए वो,
रिश्तों की अंतहीन उलझनों में,
कहीं उलझ कर रह गए,
जो रिश्ते मगर निभ न सके,
अक्सर उन्हीं में फिर,
सुकून ढूंढता है आदमी।

-


29 MAR 2020 AT 18:57

हर कहानी पर बदलता है मुखौटे नए,
सच में मंझा हुआ कलाकार है आदमी।
नित नए रूप नए शब्द बदलता है,
हज़ारों चेहरे रखता है एक आदमी।

-


29 MAR 2020 AT 18:57

हर कहानी पर बदलता है मुखौटे नए,
सच में मंझा हुआ कलाकार है आदमी।
नित नए रूप नए शब्द बदलता है,
हज़ारों चेहरे रखता है एक आदमी।

-


29 MAR 2020 AT 17:19

गर्म सी लगने लगी जब शहर के शजर की छाँव भी,
समझ आने लगी तब अहमियत गाँव की।

-


28 MAR 2020 AT 11:09

मेरे सुनाए वो किस्से जिन्हें सुन कर
मेरे दोस्त जी भर कर हंसे,
मेरी लिखी बेहतरीन नज़्मों से भी ज़्यादा,
मुझे वो किस्से अज़ीज़ रहेंगे।

-


27 MAR 2020 AT 10:59

हर शय खूबसूरत है,
हर ज़र्रे में जान है मानो।

-


20 MAR 2020 AT 20:35

So it seems that because of less vehicles on road, less people in biodiversity areas, national parks etc , and overall a bit less population outside to dominate the nature we have more clear sky, less garbage here and there, a bit more good air to breathe and more such little goodies.
After feeling good for nature let's be hopeful for ourselves too that we will more strongly come out of this whole situation and this time we will appreciate what all we have with us.

-


20 MAR 2020 AT 19:03

Humanity sits safe inside the walls,
Nature is growing beautifully wild now.

-


19 MAR 2020 AT 13:04

हर बार माँ के हाथों से गर्म खाना लेते वक्त,
उन के हाथों पर जगह जगह पड़े,
गर्म तेल के छींटों के निशान देखना,
काफी होना चाहिए खुद से वादा करने के लिए,
कि तुम ज़िन्दगी भर उनका सहारा रहोगे।

-


Fetching Nitya Bhardwaj Quotes