मां
हमारे जागने से पहले तेरा होता सवेरा
हमारे सोने के बाद तेरी ढलती है शाम
सुख में या दुख में जुबान पर आता
पहले मां का नाम।।।
तू धूप में छाया है
तुझशा सुंदर न कोई काया है।।
हमारे लिए कभी खुद से कभी वक्त से
पूरे संसार से लड़ जाती हो
आखिर इतनी शक्ति कहां से लाती हो।।
दवा से ज्यादा तेरी दुआ है कारगार
बस इसी बात का होता मुझे थोड़ा अहंकार।।
तुझसे पहले न तेरे बाद कोई सपने है
तेरे होने से स्वर्ग के महल अपने है।।
तुझे बनाकर तो खुदा भी रो रहा
आखिर वो बेचारा बेरोजगार जो हो रहा।।
-
Agar janna hi hai to mai apne quotes sunau.
Mai n lekhak hun n sa... read more
दिल का करार
जिनके ना में भी न होता इंकार।।
होठों की मुस्कान
जिन्हे बिना कुछ समझाए
सब बोल जाने वाली जुबान
हांजी....
यही तो है हमारे सच्चे यार।।😍😍-
मै हूं मनमौजी, मै हूं अनमय
नहीं है मुझको किसी का भय
जहां मै चाहता वहां मै जाता
कोई मुझको रोक न पाता
दिखने में मै छोटा हूं
पर धीरज कभी न खोता हूं
आखिरी सांस तक भी अपनी
कोशिश जारी रखता हूं।
-
माना कि जिंदगी
हर वक्त रास नही आती
कभी सुख तो कभी दुख का
एहसास है दिलाती
तभी तो हमारी खुशियों में
दोगुनी मिठास है भर लाती ।।-
जिंदगी हर रोज
कुछ नया सिखाती है,
कभी ज्यादा तो कभी कम ही सही
मगर जबतक साथ होती हैं
अपनी किरदार बखूब निभाती है।।
-
यू ही फीका है
मनुष्य का जीवन प्रेम विहीन
जब तुम्हारे बारे मे सोचता नही था
तन्हा था मगर इतना नही था।।-
कुछ रेशम की धागे सी यूं कट रही जिंदगी
जितनी ही नाजुक है
उतनी ही कठोरता से पेश
आ रही बंदगी-
ध्यान उसी का करना
वो जो प्राणों में बसा है।
विश्वास उन्हीं पर करना
वो जो तेरे रगो में बसा है।
उम्मीद उतनी ही करना
जितना अपने मेहनतों से रचा है।।
-