nitish ojha   (Nitish Ojha)
128 Followers · 34 Following

Uttarpradesh
बनारसी......
Joined 13 September 2019


Uttarpradesh
बनारसी......
Joined 13 September 2019
24 JUL 2022 AT 17:53

कुछ यादें हमें वापस बुलाती है,
वो गलियां फिर मुस्कुराती हैं!!
इस जिंदगी के दौर में इतने दूर आ गए,
घर की परछाइयां अब वापस बुलाती हैं!!

-


20 NOV 2021 AT 17:35

जिस वक्त मिले वो इश्क़...
जो ताउम्र साथ चलने का इरादा करें...
जिंदगी उस पल से जीने का...
आ खूबसूरत वादा करें...

-


22 AUG 2021 AT 18:05

कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको...
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है...
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा...
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है...

-


8 AUG 2021 AT 18:23

गर कोई इंसान आपके जिंदगी से दूर
जाके खुश है, तो उसे कभी ना रोके!!
अक्सर कुछ ज्यादा की खोज में लोग
रिश्तों की अहमियत भूल जाते है!!!

-


1 AUG 2021 AT 12:04

वंशी सब सुर त्यागे है, एक ही सुर में बाजे हैं,
हाल ना पूछो मोहन का, सब कुछ राधे राधे है☘

-


1 AUG 2021 AT 8:47

खुदा तू ही बता हमारा क्या होगा...
उजड़े हुए दिल का सहारा क्या होगा...
घबराहट होती है मोहब्बत की नाव में बैठ कर...
गर मझदार ये है तो किनारा क्या होगा...

-


27 JUN 2021 AT 8:48

खुश किस्मत होते हैं वो लोग
जो किसी की तलाश बनते हैं...
वरना पंसद तो कोई
किसी को भी कर ही लेता है...

-


16 JUN 2021 AT 19:31

चांद और तारों से कभी बातें करके देखो... शुकून ए जिंदगी... मिल जाएगी...
कभी दूसरे के गम को अपना बना कर के देखो... मरहम ए जिंदगी... बन जाएगी...

-


17 MAY 2021 AT 14:09

मुझे आदत नही है अपना हाल बताने की,
पर तुम पूछते रहना,,
मुझे आदत नही है दरवाज़े खोल के रहने की,
पर तुम खटखटाते रहना..
मुझे आदत नही किसी के साथ रहने की,
पर तुम नजरो के पहुँच मे रहना..
मुझे आदत नही है लोगो को वक़्त देने की,
पर तुम मुझे वक़्त देते रहना,,
क्या पता इस वक़्त मे मैं नई आदत डाल लूँ lll

-


18 APR 2021 AT 10:03

वादों की तरह भी इश्क़ आधा रहा,
मुलाकाते कम रही, इंतज़ार ज्यादा रहा।। 💔

-


Fetching nitish ojha Quotes