कुछ यादें हमें वापस बुलाती है,
वो गलियां फिर मुस्कुराती हैं!!
इस जिंदगी के दौर में इतने दूर आ गए,
घर की परछाइयां अब वापस बुलाती हैं!!
-
बनारसी......
जिस वक्त मिले वो इश्क़...
जो ताउम्र साथ चलने का इरादा करें...
जिंदगी उस पल से जीने का...
आ खूबसूरत वादा करें...-
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको...
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है...
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा...
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है...-
गर कोई इंसान आपके जिंदगी से दूर
जाके खुश है, तो उसे कभी ना रोके!!
अक्सर कुछ ज्यादा की खोज में लोग
रिश्तों की अहमियत भूल जाते है!!!-
वंशी सब सुर त्यागे है, एक ही सुर में बाजे हैं,
हाल ना पूछो मोहन का, सब कुछ राधे राधे है☘-
खुदा तू ही बता हमारा क्या होगा...
उजड़े हुए दिल का सहारा क्या होगा...
घबराहट होती है मोहब्बत की नाव में बैठ कर...
गर मझदार ये है तो किनारा क्या होगा...-
खुश किस्मत होते हैं वो लोग
जो किसी की तलाश बनते हैं...
वरना पंसद तो कोई
किसी को भी कर ही लेता है...-
चांद और तारों से कभी बातें करके देखो... शुकून ए जिंदगी... मिल जाएगी...
कभी दूसरे के गम को अपना बना कर के देखो... मरहम ए जिंदगी... बन जाएगी...-
मुझे आदत नही है अपना हाल बताने की,
पर तुम पूछते रहना,,
मुझे आदत नही है दरवाज़े खोल के रहने की,
पर तुम खटखटाते रहना..
मुझे आदत नही किसी के साथ रहने की,
पर तुम नजरो के पहुँच मे रहना..
मुझे आदत नही है लोगो को वक़्त देने की,
पर तुम मुझे वक़्त देते रहना,,
क्या पता इस वक़्त मे मैं नई आदत डाल लूँ lll-
वादों की तरह भी इश्क़ आधा रहा,
मुलाकाते कम रही, इंतज़ार ज्यादा रहा।। 💔-