औरों को समझते समझते ख़ुद को समझना भूल गए
ए जिंदगी शिकायत किसे करें, यहाँ अपना कोई है ही नहीं...-
ए बिखरी जुल्फें तुम्हारी खूबसूरती बढ़ा रही है....
और ए जो पास में आके सरमा रही हो...
ए तुम्हारी दुगनी खूबसूरती बढ़ा रही है...
-
तुम्हारी माथे को चूम लूं
इतनी अच्छी किस्मत कहा है मेरी...
और मेरी अल्फ़ाज़ तेरी ओठों को चूम ले
इतनी अच्छी किस्मत कहा है मेरी...
एक सपना है मेरा, तुम्से कभी प्यार भरी बातें कर लूं,
इतनी अच्छी किस्मत कहा है मेरी...
न जाने कितने लोग तेरी ख्वाबों में आते होंगे
मैं भी कभी आ जाऊं
इतनी अच्छी किस्मत कहा है मेरी...
कोई दुआ करे, तुम्हें भी मुझसे मोहब्बत हो जाए
इतनी अच्छी किस्मत कहा है मेरी...
-
मुझसे कहा नहीं जाता
ए दो लब्ज़ प्यार के..
एक दिन मुकम्बल इश्क होगा ही
मेरा ए एक तरफा प्यार का...!
-Nitish choudhary
-
आज फिर मुझे किसिसे एक तरफा प्यार हुआ है
न जाने अब तक कितनो से हुआ है
और कोई ये कमबख्त दिल की बाते सुन तो ले
न जाने अब तक कितनो के लिए रोया है...!-
क्या बेच कर खरीदे फुर्सत ए जिन्दगी
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में...!
unknow writter...-
समय तो आने दो जनाब😊
जो तुम सपने में देख🧐 रखे हो ना
हम उसे हकीक़त🤘करके दिखाएंगे...-
never depend on others
She will make me successful
Success get for should own attitude
Then you will get success...-
वक्त चलता रहेगा
पर, तुम कहीं थम सा जाओ
ऐ मौत का लहर है
कहीं तुम इसमें सिमट ना जाओ
तुम धैर्य तो रखो
ऐ कुछ वक्त की यारी है
गमों खुशी में बदलेगी
फिर से एक नई शुरुआत होगी
वक्त चलता रहेगा
पर, तुम कहीं थम सा जाओ..
-Nitish choudhary
-