nitin sharma   (नितिन शर्मा)
453 Followers · 38 Following

read more
Joined 21 April 2018


read more
Joined 21 April 2018
23 MAY 2022 AT 21:29


जहां ठिठके फिर थम जाए,
आखिर बस भी वहीं जाए,
यूं शक की निगाह से
ना देखा करो यारों,
भटकते मुसाफिर को भी
एक ठिकाना ही चाहिए..

-


14 DEC 2021 AT 21:08

छोड़ दिया था शब्दों को,
जब तुम साथ ना होगी तब
क्या कर तुम्हें साथ रखेंगे,
क्या कर तुम्हें जिएंगे,
इस ख्याल ने जगा दिया
फिर से लिखने के जज़्बात को!


-


7 AUG 2021 AT 21:43

रूक संभल,
सोच फिर चल,
मिल जायेगा कल,
लेकिन ना मिल पाएगा
आज बीता हुआ पल।


-


7 AUG 2021 AT 21:41

कोरोना और जिंदगी

-


14 FEB 2021 AT 10:16

Attitude is a dynamic thing.
It is bound to change over time.
It is not necessary that your opinion is always the same about something, With experience It sparkles.

-


7 FEB 2021 AT 18:23

चलता होगा रिवाज़
गुलाब देने का तुम्हारे वतन में,
हमारे यहां तो मेहबूब का दीद
हो जाने भर से ही
बहारे आ जाया करती है

-


7 JAN 2021 AT 23:36

दुनिया से इत्तर सोचता हूं
अपने उसूलों और अपनी
सोच का पक्का हूं ,

तुम करते रहो पीठ पीछे वार
मैं हरदम आगे बढ़ते चलता हूं,

मेरी आंखों में मेरी नियत और
मेरे सपनों की परिधि है
उन्हें हरदम साफ रखता हूं,

मैं कोशिश खूब करता हूं
सबके साथ चलने की,
हालात और सहूलियत में ढलने की,
लेकिन जब कोई सिर पर चढ़े
तब बेझिझक सब भुला आगे बढ़ता हूं।

-


14 DEC 2020 AT 12:05

अब तो तुझे देखने के बाद ही
सुकून मिलेगा ,
जिंदगी मेरी मुझे दे रही
ये आवाज़,
नज़रे तुझसे मिले
तो चुराऊ या लड़ाऊ
ये मुश्किल आन पड़ी है आज।

-


2 DEC 2020 AT 19:07

जिनके हाथों में खेले ,
जिनकी हथेलियों की थपथाहट में सोए,
जिनके कंधों पे बैठ कर खूब घूमें,
जिनकी पीठ पर बैठ घुड़सवारी
कर खुश हुए,
जिनकी उंगलियों को पकड़ कर
संभलना सीखें,
वो कोई और नहीं दादाजी थे,

उनका हाथ सिर से उठ जाना
सहन नहीं होता,
कैसे संभलना है समझ नहीं आता,
मन रो रहा है,
अब वो चले गए
और पीछे उनकी बेहिसाब यादें और
बातें छोड़ गए,
आप बहुत याद आएंगे।

-


29 NOV 2020 AT 22:42

सच्चे इश्क का अंजाम जुदाई क्यों है
अब तो ये बात सताती है हमें,

सच्ची कहानी की मंज़िल से दूरी क्यों है
ये बात अंदर तक तोड़ जाती है हमें,

ये दुनिया बेरंग लगती क्यों है
तुम साथ हो तो खूब भाती है हमें...

-


Fetching nitin sharma Quotes