ज्यादातर अफ़सानों का
यही सिला रहा
ना हम उनके हो सके
ना वो हमारा हो सका।-
Insta id Sharmanitin1507
I... read more
ग़म का रहना जरूरी है जिंदगी में।
खुशियां अक्सर आदत बिगाड़ देती है।-
रह गई मेरी कहानी जो अधरूी थी नहीं।
उजड़ गए हजारों ख्वाब जो अभी सोचे भी नहीं
कमाई हुई ज़िदंगी का क्या मोल चुकाऊं,
हिसाब करू तो भी क्या और किसे मैं अपना बताऊं।
माया के इस शहर में इंसानियत बेतलाश है।
जो मिला जितना मिला वो सब ही लाजवाब हैं।
ये जिदंगी सवाल है, ये जिदंगी जवाब है,
है कशमकश की बेबसी, यहां हर कोई बहाल है।
ये जिदंगी सवाल है।-
मैं जब भी अपने बीते दिनों को याद करता हूं|
अक्सर नाकामियाबी मेरे पास बैठ कर, अपनी कामियाबी के किस्से सुनाती है|-
Some stars are meant solely to fall.
Some nights are meant to be awake.
Some trail are meant only to fail.
And some dreams are intended to keep us alive.-
एक उमर बीत गई मेरी, सपनों को पालते पालते
इस बेदर्दी दुनिया ने, एक पल में उसका जनाज़ा निकाल दिया।-
इश्क़ जताते सब है मगर, निभाता हर कोई नहीं
तुम बिन ना जी पाएंगे
कहते तो सब हैं मगर ,ये वो ज़माना नहीं।-
संघर्ष कर रहा हूँ
संघर्ष करता रहूंगा
ना हार कभी मानी है
ना हार कभी मानूंगा |-
तेरी शातिर नादानियों में, मैं यू उलझता चला गया
तुझे आबाद करते करते, मैं बर्बाद होता चला गया।-