अंदर से खाली आदमी , बाहर सुख खोजता हैं
A man who is empty from inside, searches for happiness outside-
Nitin Sharma
(Nitin)
2.1k Followers · 658 Following
Joined 13 April 2019
22 APR AT 10:11
26 NOV 2024 AT 20:59
आ गये है एक ड़र की गिरफ्त मे
जाने क्या लिखा हैं मुस्तकबिल मे
बाते काफी बाकी हैं अभी तो
और घर है उसका अगली गली मे
एक का काम नही हैं ये
कई लोग शामिल हैं इस कत्ल मे
सिगरेट का ही जला हैं बस
दाग और कोई नही हमारे किरदार मे
आप आये तो जल्दी आइयेगा
एक स्वाइप ही बहुत हैं मोहब्बत के इन्तजार मे
-
13 DEC 2023 AT 16:46
इतना ही वजूद हैं आपका हमारा
एक पल मे दुनिया बदल जाती हैं आपकी हमारी-
27 JUL 2022 AT 17:46
ये जो धीरे-धीरे तुम मुझको छोड़ रही हो
मोहब्बत, शराब , दवा आदत ऐसे ही
छोड़ी जाती हैं
एक - एक लफ्ज़ तुम कहती हो
एक तस्वीर दिल मे बनती जाती हैं ।-