Nitin semwal  
19 Followers · 11 Following

read more
Joined 7 November 2018


read more
Joined 7 November 2018
17 MAY 2021 AT 20:15

बिन समझे मेरा हुनर
बिन जाने मेरा प्यार
लाद रहे लोग इन कंधो पर
अपने अधूरे सपनों का भार।
मेरी सफलता है इनकी कामयाबी
पर मेरी हार बस मेरी हार
दूसरे का जीवन जीते रहना,
मेरी कहानी का बस इतना ही सार।

-


6 DEC 2020 AT 19:22

आपकी पसंद को अपनी पसंद बनाएंगे
हम प्यार को प्यार की मंज़िल तक लाएंगे
जाओ न बातों को यूं अधूरा छोड़कर तुम
बड़ी देर से तन्हा थे, फिर तन्हा रह जाएंगे

-


5 DEC 2020 AT 9:13

मुझपर तेरी इन आँखों ने, ऐसे ऐसे कहर बरपाए हैं,
कि इश्क़, ख्वाब, नशा, इकरार और प्यार सब तेरी आँखों में एक साथ नज़र आये हैं

-


30 NOV 2020 AT 20:18

किताबों सा व्यक्तित्व दे मुझे मेरे प्रभु
चुप भी रहूँ और सब कुछ बता भी सकूँ


-


27 NOV 2020 AT 18:27

मैं दुनिया घूमना चाहता हूँ।
मुझे इमारतों से बातें करनी हैं,
समंदर को कुछ राज बताने हैं,
हवा की नाक पकड़नी है,
और पहाड़ों से लड़ाई करनी है,
.

मैं कवि तो नहीं बनना चाहता,
पर मुझे किसी की कविता जरूर बनना है कभी.....

-


27 NOV 2020 AT 18:25

यदि किसी टूटी हुई स्त्री ने आकर तुम्हारे कंधे पर सर रख दिया हो कभी चुपचाप तो बेहिचक बताना सबको कि संसार के सबसे भरोसेमंद पुरुष हो तुम, यदि कोई रोता हुआ बच्चा मुस्कुरा दिया हो अचानक तुम्हें देख कर कभी तो कह देना कि संसार का सब से निश्छल चेहरा तुम्हारा है

-


16 SEP 2020 AT 20:01

कुछ बातें हैं मलाल सी ये निकल क्यों नही जाती,
हाँ! थक तो जाता हूँ मैं, पर मुझे नींद क्यों नहीं आती

-


10 SEP 2020 AT 15:13

कुछ इस कदर फस चुके हैं मोह्हबत तेरे जाल में,
अब तुझसे तेरी शिकायतें भी नहीं की जाती...🤗

-


7 MAR 2020 AT 10:45

रंग बदलती इस दुनिया में,
मुझे तेरा बेरंग होना पसन्द आया❣️

-


14 FEB 2020 AT 13:07

तेरा मिलना तो बस एक बहाना था🙂

-


Fetching Nitin semwal Quotes