बिन समझे मेरा हुनर
बिन जाने मेरा प्यार
लाद रहे लोग इन कंधो पर
अपने अधूरे सपनों का भार।
मेरी सफलता है इनकी कामयाबी
पर मेरी हार बस मेरी हार
दूसरे का जीवन जीते रहना,
मेरी कहानी का बस इतना ही सार।
-
I don't care anything..I trust the next chapter... Because I... read more
आपकी पसंद को अपनी पसंद बनाएंगे
हम प्यार को प्यार की मंज़िल तक लाएंगे
जाओ न बातों को यूं अधूरा छोड़कर तुम
बड़ी देर से तन्हा थे, फिर तन्हा रह जाएंगे-
मुझपर तेरी इन आँखों ने, ऐसे ऐसे कहर बरपाए हैं,
कि इश्क़, ख्वाब, नशा, इकरार और प्यार सब तेरी आँखों में एक साथ नज़र आये हैं-
किताबों सा व्यक्तित्व दे मुझे मेरे प्रभु
चुप भी रहूँ और सब कुछ बता भी सकूँ
-
मैं दुनिया घूमना चाहता हूँ।
मुझे इमारतों से बातें करनी हैं,
समंदर को कुछ राज बताने हैं,
हवा की नाक पकड़नी है,
और पहाड़ों से लड़ाई करनी है,
.
मैं कवि तो नहीं बनना चाहता,
पर मुझे किसी की कविता जरूर बनना है कभी.....-
यदि किसी टूटी हुई स्त्री ने आकर तुम्हारे कंधे पर सर रख दिया हो कभी चुपचाप तो बेहिचक बताना सबको कि संसार के सबसे भरोसेमंद पुरुष हो तुम, यदि कोई रोता हुआ बच्चा मुस्कुरा दिया हो अचानक तुम्हें देख कर कभी तो कह देना कि संसार का सब से निश्छल चेहरा तुम्हारा है
-
कुछ बातें हैं मलाल सी ये निकल क्यों नही जाती,
हाँ! थक तो जाता हूँ मैं, पर मुझे नींद क्यों नहीं आती-
कुछ इस कदर फस चुके हैं मोह्हबत तेरे जाल में,
अब तुझसे तेरी शिकायतें भी नहीं की जाती...🤗-