अगर सच मे किसी को हमेशा खुश देखना है तो खुद को आने वाले दुखों के लिए तैयार कर लेना चाहिए।
-
इंजीनियर ,स्वघोषित लेखक, कवि, गीतकार
प्रतापगढ़ / प्रयागराज घर - दिल्ली बस... read more
"प्रेम" कभी मरता नहीं है न ही आत्महत्या करता है
अक्सर उसे "मारना" पड़ता है।
-
स्त्री या पुरुष सच्चे या झूठे हो सकते हैं।
मगर प्रेम तो बस प्रेम है
सच्चा या झूठा क्या?
जो झूठा हुआ वो प्रेम कैसे?
कहीं भी किसी भी भाषा में
प्रेम की परिभाषा सिर्फ प्रेम ही है।-
No one is coming
to save you
Your life is
100% your responsibility
-
अकड़ और अभिमान स्वभाव नहीं
मानसिक बिमारियाँ हैं,
जिनका इलाज प्रकृति और
समय ज़रूर करता हैं
-
कहते जो मन की, उलझन ही पाते
दो थे हम मन एक हुआ था, डर क्यूं जाते?
तुम थे नोट हजारी, मैं सिक्का चांदी का
जड़ें मिलीं थी अपनी, कैसा भय आंधी का
करते जो मन से सब तो सब पावन पाते
कहते जो मन की, उलझन ही पाते
निश्चय ही कुछ होता, अगर किया जो होता
ये संबंध ना हाँथ झटककर ऐसे रोता
काली रातें आती हैं तब भी आई थी
झूठी बातें सन्नाटे की शहनाई थी
रातें हैं तो ढलती जैसे दिन ढल जाते
कहते जो मन की, उलझन ही पाते
कुरुक्षेत्र है साथी उठो उठाओ मन को
कृष्ण कह रहे अर्जुन समझो तो जीवन को
जो है अभी तुम्हारे कल फिर किसके होंगे?
क्या लाये थे तुम कल जिसके चर्चे होंगे?
काट दो धागे भूलो प्रेम के रिश्ते नाते
कहते जो मन की, उलझन ही पाते....।।-
Teach Your kids "DHARMA"
Otherwise someone else will teach them
"ADHARMA"-
हम सब के पास बचपन की खुशनुमा यादों का एक 'गुल्लक' होता है जब तकलीफ़ में होते हैं तो उसे तोड़कर बचपन जी लेते हैं थोड़ा खुश हो लेते हैं😊
-