आज फिर तकिये तले कुछ नमीं सी महसूस हुई है,
हाँ, एक अरसे से उनकी आवाज़ मेरे जहन में थमी सी हुई है ।।-
Nitin gupta
(Dil ~e~ nadaan)
542 Followers · 4 Following
सब तेरी मोहब्बत की इनायत है,
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या...
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या...
Joined 5 February 2019
4 APR 2023 AT 23:55
15 MAR 2023 AT 23:20
तुम्हारे एहसास को कर सके वयां, हाँ मैं बस वही शब्द ढूंढ रहा हूँ
वरना ये शायरी-वायरी कहाँ आती है हमें ...
हाँ साथ होते जो तुम मेरे तो बताता कितने खुबसूरत हो तुम
अभी महज़ सोच रहा हूँ कागज पर उतरे नहीं तुम ..!-
19 NOV 2022 AT 23:38
Away...
beyond all concepts of wrong-doing and right-doing
There is a field.
I'll meet you there.
-RUMI-
26 OCT 2022 AT 0:25
यूँ ही तो नहीं यादें बनकर हर पल साथ है वो मेरे,
उसके हर एक अहसान के लिए सौ बार शुक्रिया..!-
6 AUG 2022 AT 10:12
तारीखों में धीरे-धीरे व्यतीत हो रहे हैं हम,
आज हैं लेकिन हर क्षण अतीत हो रहे हैं हम..!-
20 APR 2022 AT 8:56
जिन्दगी जला दी मैंने जब जैसे जलानी थीं,
अब धुएं पर तमाशा कैसा और राख़ पर बहस कैसी..!-
7 SEP 2021 AT 9:00
वो खेलते हैं तो खेलने दीजिए मेरे जज़्बातों से,
मै ठहरा शैवाल, सुकून उन्हे तो आये..!-