I want the time to stop forever..
-
Nitin
(Nitin Kumar Chetwani)
915 Followers · 890 Following
Write to please yourself..
Joined 26 July 2020
8 NOV 2020 AT 18:09
ये सोचकर ही सुकून मिल जाता है मुझे,
कि बाकी की जिंदगी तुम्हारे साथ बिताऊंगा मैं-
5 NOV 2020 AT 22:24
बड़ी मुश्किलो से संभलता है ये दिल आजकल,
हर पल इसे बस तेरे जिक्र का इंतजार रहता है।-
14 SEP 2020 AT 22:56
when I saw her first time..
मार डालेगी वो सारा शहर, लग रही थी
उस दिन वो मुझे एकदम जहर लग रही थी-
26 JUL 2020 AT 9:19
gar muje aasma.n pe jane se rokoge tum..
to mai jamee.n pe hi apna aasma.n bana lunga..-
1 DEC 2020 AT 22:08
तेरे हिस्से सभी खुशिया डाल देना अब मकसद सा लगता है
ये इश्क़ जो है दरमियां हमारे, ये मुझे अब बेहद सा लगता है
मैं लफ़्ज़ों में कैसे बयां करू तेरे साथ बिताए वक़्त को,
तेरे साथ बिताया हर एक लम्हा मुझे अब जन्नत सा लगता है-
3 NOV 2020 AT 22:25
वो नाराज हो जाती है मेरी नजदीकियां किसी और से देखकर,
और मेरा मन ही नहीं भरता कभी, उसे परेशान करते करते।-