प्रेम दिवस कैसे मनाता,
जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे ।
नमन है मेरा उन शहीदों को ,
जो तिरंगा ओढ़ कर आये थे ।।
⚫ Black Day For Pulwama Attack ⚫— % &-
ek din rasta chordne k liye mushkile majboor hongi ,
arey ek din rasta chordne k liye mushkile majboor hongi ..
meri kismat me kamyabi bhale hi naa ho ,
meri mehnat me tarakki jarur hogi..-
हंसता तो रोज हूं मैं,
पर खुश हुए ज़माना हो गया ।
मुश्किलों से भरी ज़िन्दगी है,
पर जीना भी इसे बहाना हो गया ।।
सबकी खुशी में खुश रहने वाला,
आज अपनी खुशी के लिए बेगाना हो गया ।।
🙃
-
अब कुछ नए वादे आ रहें हैं,
भरोसा है तुमपे तोड़ के मत जाना ।।२।।
तुम्हारे बिना मन उदास रहता है,
हां हूं सामने मैं, मुंह मोड़ के मत जाना ।।२।।
रास्ता लम्बा है, हाथ मे हाथ है तुम्हारे ,
गुम हो जाएंगे यार छोड़ के मत जाना ।।
-
।।गुरु।।
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं ,
जीवन जीना भी सिखाते हैं आप।
हर मुश्किल घड़ी से बाहर,
निकलना भी सिखाते हैं आप ।
मेरी कहानी शून्य से होती है शुरू ,,
मां बाप से भी ऊपर का दर्जा है आपका गुरु।।
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु ,
गुरुर देवो महेश्वरः ,
गुरुर साक्षात परम ब्रह्म ,
तस्मै श्री गुरुवे नमः 🙏-
दुख क्या होता है आज उससे पूछो,
जिसकी कलाई आज सूनी पड़ी है।
हर किसी के दरवाजे पे
उनकी बहने खड़ी हैं।।
दुख का पहाड़ आज टूट रहा है,
दहलीज पे वो अपनी आज झाक रहा है।
एक ख़ास दिन है आज का,
फिर भी दहलीज आज उसकी सूनी पड़ी है।।
😔😔😔-
Jindgi ne bahut tajurba diya hai,
Thokar lgne k bad hr pal ko jiya hai.
jb tk tumhare se kaam hai,
tb tk hi juba pr tumhara naam hai.
jindagi ki yhi ek sachai hai ,
jisne dil se kiya usne hi thokar khayi h .
yha har koi dimag se chalta hai,
tbhi to insan thokar kha k sambhlta hai.-
मैं महीनों से समझा रहा हूं खुद को
मगर मुझे समझ में नहीं आता,
क्या मिलेगा तेरी मोहब्बत से
जो तुझे भुला नहीं पाता ।।
मैं बाहर से हस के अंदर से रोता हूं,
तुझे क्या पता मैं तुझसे दूर कैसे रहता हूं।
दुनिया के सामने एक हस्ता चेहरा है,
तुझे क्या पता मेरा गम कितना गहरा है।।-
माँ
एक छोटा सा शब्द जिसमें मेरी दुनिया बसी है,
मैं रोते हुए भी हसा हूं जब भी मेरी माँ हसी है।
माँ थोड़ा ध्यान देना आज मुझे तुझसे कुछ कहना है,
कितना भी बड़ा बन जाऊ बस तेरी गोद में रहना है।
मानता हूं मैं आज कुछ नहीं हूं,
पर एक दिन लाऊंगा कमाल का,
इस दुनिया की सारी खुशियां तेरे क़दमों में
लाकर रख दूंगा ये वादा है तेरे लाल का ।
मैंने सब के साथ दोस्ती की ऐसी दोस्ती किसी की नहीं
जैसी दोस्ती माँ तेरी है ,
सब के सब दौखेबाज निकले यहां पर
एक तू ही माँ मेरी है ।
एक तू ही माँ मेरी है।।
-
phli bar dekha tb laga thoda ajib
socha nhi tha ki honge hum karib,
Pass se dekhne pr wo cute si gudiya hai,
Na jane kon si uske pas jadu ki pudiya hai.
uski bato ka jadu sa hone laga hai,
dil bhi mera ab to usme khone laga hai.
Jo b bola hai usme na koi jhut hai
Dekha maine gaur se to bht cute hai ..
na jane kya hai dil tujhpe hi ab marta hai,
bs ab to tujhe khone se hi ye Darta hai..
Dil kyu ye mera Shor kare ,
idhar nahi udhar nahi teri or chale ❤️
-