हमें साथ देखकर जो जलता हे उसको यूं ही जलने दो ना,
तुम साथ साथ चलो मेरे,
और मुझे भी अपने साथ चलने दो न।-
काम से सॉफ्टवेयर इंजीनियर
दिल से शायर
"प्रेम"
प्रेम कभी दावा नहीं करता सदा साथ देता है,
प्रेम तकलीफ उठा सकता है बदला नहीं लेता है।
प्रेम अपने प्रेम-पात्र (जिससे प्रेम हो) की भूल पर क्षमा करता है,
खुद घायल होकर भी प्रेम करता है।
प्रेम कुसुम(फूल) से भी कोमल और बज्र से भी कठोर होता है,
प्रेम में स्वयं दुखी परंतु प्रेम पात्र के हर सुख का प्रयास होता है।
प्रेम में सत्य होता है, प्रेम थोड़ा अपमान के घूट पीता हे।
प्रेम सब मान लेता हे, प्रेम पात्र की उम्मीदों का भी एहसास होता हे।
प्रेम आशामय हे,कभी निष्फल नहीं होता हे,
जहां प्रेम होता हे वहां स्वयं परमात्मा का निवास स्थान होता हे।
प्रेम में मीरा सा भक्त,सुदामा सा दास होता है,
प्रेम में राम भक्त हनुमान होता हे।
प्रेम में आज्ञाकारी जमदग्नि पुत्र परशुराम होता है,
प्रेम यशोदा के लल्ला कृष्ण, प्रेम में भ्राता भीम तो कोई बलराम होता है,
प्रेम में प्रेम पात्र को समझने का ही नहीं महसूस करने का भी काम होता है,
प्रेम में सीता राम और राधे श्याम भी होता है।
प्रेम "प्रेम" कितना सुंदर एहसास और पावन नाम होता है।-
मेने प्रेम करना अपनी मां से सीखा हे,
चिंता करना ओर उससे मुक्ति पाना मेने बुजुर्गो से सीखा है।
और कदर और मदद मेरे पिता से,
मेने मेहनत करना गरीब से सीखा हे,
बदलना और मुकरना न सीख पाया अमीर से।
-
दौर जैसा भी है मेरा, कम से कम में चुनौतियों से तो जूझता हूं,
चाहे जैसे भी जीए जाएं, पर हर वक्त रिश्तों को टटोलता हूं-
रिश्तों में इजाजत से ज्यादा इज्ज़त को तब्बजो दीजिए,
कोई कितना भी सहनशील हो दर्द सबको होता हे।
दर्द की समय रहते दवा न हुई तो बढ़ता ही जाता है।-
अपने आप को आकाश में उड़ाने के वास्ते ये मत भूलो कोई हे जिसने जमीन से धक्का दिया हे तुमको।
-
एक सर्वे के अनुसार 100 में से लगभग 40 व्यक्ति स्नैपचैट का स्तेमाल करते हैं जिनमे लगभग 16 तो महिलाएं एवं 20 पुरुष 2 बच्चे व शेष अन्य होते हैं -
1.उनमें से 20 व्यक्ति केवल तस्वीर खींचने में करते हैं।
2. 5 व्यक्ति तस्वीर के साथ साथ स्नैपस्कोर बढ़ाने
3. और 15 व्यक्ति तस्वीर लेने के साथ ही अपने पार्टनर से झूठ बोलने ओर बाते छुपाने के लिए करते हैं, जिनमे से 6 व्यक्ति किसी कारण वस अपने पार्टनर से रिश्ता खो देते हैं, 4 लोग सच सामने आने पर आत्महत्या कर लेते हैं तथा 2 की हत्या कर दी जाती हे ओर अन्य का डाटा उपलब्ध नहीं हे।-
व्यवहार बदलना कोन चाह रहा हे,
बस लोग विवश कर रहे हैं।
कुछ "दोस्तों" ने किया,
कुछ "रिश्तेदारों" ने।
कुछ "सपनो" ने,
बाकी रही सही कसर "अपने" कर रहे हैं।-
मैने माना तो मैं गलत हूं,
तुम सही हो
देखो तुम्हारा काम उड़ना हे,
तुम उड़ो आसमान की ऊंचाई में पहुंचो,
दुनिया की चिंता क्यों करते हो, मैं हूं ना।
एक बार पर कुतरा हूं, दोबारा नहीं कुतरूंगा।
ओर जब पहुंच जाओगे न आसमान में, और जब उतरना सिख जाओगे बहुत दूर चला जाऊंगा।-
सबकी जिंदगी शोले के जैसी होती है
जहां वीरू बसंती से कह रहा होता है "बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।" और बसंती को लगता है वीरू उसके जीवन में लगाम लगा रहा हे और वो "तब तक नाचती हे जबतक उसे खुद न समझ आ जाए वीरू सही था"😁!
मोरल ऑफ द स्टोरी में बोर हो रहा था सोचा आपको भी कर दूं।😁😁😁😁-