जिंदगी कुछ इस तरह
उलझी है की
समय न निकाल पाऊं तो
बुरा मत मानना ...-
LOVE TO CRPF
मुझे भारतीय होने पर गर्व है ।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮�... read more
जो अमृत पीते है
उन्हें "देव" कहते है
जो विष पीते है
उन्हें "महादेव" कहते है
लेकिन विष पी कर भी जो
अमृत जैसा मुंह बनाए
उन्हें "पतिदेव" कहते है-
जीवन की सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है,
जिसे सब कहते है की
"तुम नही कर सकते"-
खाना हो या मोहब्बत अगर
किसी को ज्यादा दे दो
तो वह अधूरा छोड़ कर
चला जाता है ।।-
ये रात भी क्या खूब है....
सबको सुलाकर....
हमसे बात करती हैं ।।..🌌✖️🌃-
मंजिल पाते पाते न जाने
हम कब अपने ही घर के
मेहमान बन गए ।।
... फौजी लाईफ...-
इतिहास गवाह है
जो लोग कहते है की बाद में
बात करता हूं,
........................................
कहकर फोन काटते हैं
उनका बाद कभी नही आता🤣🤣
-
संभालने है तो रिश्ते संभलो
तस्वीरे तो हर कोई संभाल कर
रखता हैं ।।-
दूध,दही,छाछ,मक्खन और घी
सब एक ही वंश के है,फिर भी सबकी
कीमत अलग है
क्योंकि श्रेष्ठता जन्म से नही,
बल्कि अपने कर्म कला और गुणों
से प्राप्त होती है ।।
- Nitesh Uaike --