जब अपना शहर बेगाना लगने लगे,
तब लगता है जीवन में बहुत कुछ खो दिया और बहुत कुछ बदल गया ।-
इन जली चिताओं पे मैंने अपनो को खोया है,
क्या कहूं मैंने कैसे इन जख्मों को ढोया है।
-
जहां कामयाबी एक सपना नहीं आदत बन जाय,
बस वही मुकाम हासिल करना है मुझे...।-
ये जो बदल गई हम दोनों के दर्मियान वो बात थी शायद,
वो तुम थीं, हम थे, या हमारी कोई याद थी शायद ।-
Long before there was a someone who used to call me 'MY KRISHNA' and I used to call her 'MY RADHA' now my Radha is busy with Darjan bhar Duryodhanas 🤣🤭
-
माना मेरा नशा करना ग़लत है,
तुमसे प्यार करना भी तो ग़लत निकला।
ये नशे कि लत मुझको तबाह कर देगी एक दिन,
पर तुम्हारी मोहब्बत का भी तो अंजाम यही निकला।-
To be honest I dnt think that there is any perticular day to show our love and gratitude towards our parents or loved ones if we love them then we must take care of them regularly. There can't be any specific day to show love towards anyone so guys feel proud to have our parents in our life and take care of them .
-
मैं सिर्फ जज़्बात लिखता हूं,
और तुम इन्हें महज अल्फ़ाज़ समझती हो।-