कुछ बदलाव कष्टदायक होते है..💜
लेकिन आवश्यक होते है.....!!
❤️💙💜-
अकेला ही ख़ुश रहता हूँ
मैं हर किसी से बनती नहीं मेरी महादेव..!!
❤️💙💜-
लड़कों को तो प्यार करने बाली प्यारी सी एक लड़की चाहिए होती है, क्योंकि जिस्म तो बाजारों में कौड़ियों के भाव..💜
बिकते है " साहब " ...!!
❤️💙💜-
हमारा तिरंगा हवाओं से नहीं शहीदो कि सांसों से लहराता है..!!
❤️💙💜-
उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए जो तुम पर खर्च हुए..💜
बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता..!!
❤️💙💜-
तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगी मुझसे...💜
बस इसी ख़्याल से दिसंबर बहुत पसंद है मुझे..!!
❤️💙💜-
उसको देखे हुए कितनी ही सदियां गुज़र गयी ! एक तस्वीर जो थी उसकी भी चमक उतर गयी!!
मैंने ख्वाबों की दीवारों पे सजाया था जिसे ! छूना जो चाह तो मेरी सारी उम्मीदें बिखर गयी!!
वो हवा के मानिंद में ठहरा किसी दरख्त सा! कब आई और कब मुझसे होकर गुजर गयी !!
आज जब तन्हा बैठा था उजड़े मकान में अपने!
लगा कि सदायें उसकी मेरे दिल को छूकर गयी !!
ये भरम था मेरा कि वो आसपास है ! खूब तलाशा मगर मिली नहीं, जाने किधर गयी !!
❤️💙💜-
नशा कोई भी हो..जानलेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ...जब तेरी लत लग गई..!!
❤️💙💜-
मैं रिश्ते में दिमाग नहीं लगाता हूँ शायद इसीलिए मैं कभी-कभी खुद को अकेला पाता हूँ..!!
❤️💙💜-