nitesh maurya   (Nitesh)
24 Followers · 4 Following

@jaihindnk
Joined 27 September 2017


@jaihindnk
Joined 27 September 2017
30 AUG 2023 AT 8:16

जिसे दस जगह मुंह मारने की आदत है न
वो शक और हक में फर्क नहीं समझेगी..

-


13 JUN 2023 AT 19:41

किसी और के बाहों में होगी लिपटी हुई
खुद को बता रही होगी वेबस टूटी हुई
नई कसमे खा तो रही है नए बदन से मगर
कोई पूछे उससे पुराने वादों का क्या हुवा???

-


21 MAY 2023 AT 16:15

पाए तो तुम्हे हम बूंद सा भी नहीं
पर खोने पे लग रहा है जैसे समंदर खो दिया है...

-


7 MAY 2023 AT 23:00

वो महफिल में नही खुलता तन्हाई में खुलता है
समंदर कितना गहरा हैं वो गहराई में खुलता है ...

-


30 APR 2023 AT 12:02

हम तो उसके ख्यालों में भी नहीं थे
जिसे अपने दिल में बिठा रखा है ...

-


21 APR 2023 AT 0:29

I got rejected, got humiliated,left in pain, felt betrayed, left with questions that have been stealing my sleep.....
but it is as it is the cold and deep truth that I lose a thing in life that I valued the most and I don't like it but at the same time I can't change it, it's not possible and I should not ....(missing too much )

-


2 MAR 2023 AT 19:39

निशुल्क होते हुवे भी
प्रेम इस जगत का सबसे महंगा सुख है ..

-


28 FEB 2023 AT 19:16

बड़ा वक्त हुवा तुम्हारी कोई अवाज नहीं आई
हंसों नहीं चलो रो ही दो , जतावो अपनी रुसवाई
किताबे देखी कल मुरझाए फुल थे उसमें
फिर फोन में तस्वीरें देखी तुम्हारी, तुम खिल रही थी
और दीवार में टंगे आईने में देखा तो हम मुरझाए थे...

-


27 FEB 2023 AT 8:31

कांटो से संबंध रहा तो यह जाना
अजीज की हिफाजत उम्र भर करे
पर उसको चाहने की गलती ना करे ....

-


27 FEB 2023 AT 8:25

फूलो से संबंध रहा, तब जाना
महकने से खिलते है लोगो के चहरे
मुरझाने से किताब गले लग जाती है ...

-


Fetching nitesh maurya Quotes