Nitesh Baghel   (Ehsaas_E_Nitesh)
15 Followers 0 Following

मुझसे मिलने आओगे तो गम में डूब जाओगे मुझसे दूर जाओगे तो खुश रह पाओगे
Joined 14 March 2021


मुझसे मिलने आओगे तो गम में डूब जाओगे मुझसे दूर जाओगे तो खुश रह पाओगे
Joined 14 March 2021
24 AUG 2022 AT 16:24

जिन्हे हम अपना समझते थे, उन्हीं ने तोड़ा हैं दिल हमारा , अाज मेरी बेरोजगारी का मज़ाक बना रहे हो , तो तुम भूल गये मेरे दोस्त, जब सब ने छोड़ा था तुम्हें तब इस दोस्त ने दिया था साथ तुम्हारा

मतलब की हैं ये दुनिया , मतलब केे है सरे ,
न कोई था हमारा , न कोई है हमारे..!

काम आने पर कम नहीं आते ,
आते तो बेबसी का फ़ायदा है , उठाते

मतलब की हैं ये दुनिया , मतलब केे है सरे ,
न कोई था हमारा , न कोई है हमारे..!

पीठ पीछे बुराई , सामने करते तरीफ हमारी ,
इनसे बच्चे , तो बच्चे दुनिया से सारी..!!

मतलब की हैं ये दुनिया , मतलब केे है सरे ,
न कोई था हमारा , न कोई है हमारे..!

😔 बेरोजगार शायर✍🥀
📌जख्मी परिंदा🕊

-


10 AUG 2022 AT 13:59

आये हाय...
भर गये सारे ख़त अब क्या लिखे...,
इसका मतलब और लिखे...!

क्या कह रहे हो दोस्त मोहब्बत लिखे...,
इसका मतलब बर्बादी लिखे...!

😔 बेरोजगार शायर✍

📌जख्मी परिंदा🕊

-


9 AUG 2022 AT 14:15

मेरी किताब के पन्ने उस दिन कोरे हो गये ,
जिस दिन तेरे हाथ किसी और के हो गये...!

मेरी मोहब्बत को मंज़िल न मिल पायी ,
जिस दिन मेरे चाहने वाले तेरे हो गये...!

😔 बेरोजगार शायर✍

📌जख्मी परिंदा🕊

-


7 AUG 2022 AT 19:31

मेरे दिल का दर्द तू क्या जानेगी ,
मोहब्बत की हो तभी तो अपना मानेगी...!
और ये रोज़ रोज़ मुझे मनाना नहीं आता ,
ऐसा कर किसी और को देख मुझे अब आज़ाद कर..!!

😔 बेरोजगार शायर✍

📌जख्मी परिंदा🕊🤟🏻

🤟🏻 No Love🚫

-


7 AUG 2022 AT 10:21

मेरे आँसू तुझे सच नहीं लगते ,
मेरे आपने तुझे अच्छे नहीं लगते...!

एक मै ही हूँ पागल इस दुनिया का,
जिसको तेरे हर एक नखरे अच्छे लगते हैं...!!

-


2 FEB 2022 AT 16:11

हम जिन्हे मिलने केे लिए गालियाे में जाया करते हैं !

वो चौराहा पर किसी और से मिला करते हैं !!

-


12 SEP 2021 AT 10:18

मत रो तेरे रोने से मुझे दर्द होता है...!

तुझे पाना नहीं चाहते फिर भी तुझे खोने का दर्द होता है...!

तेरी आंखो के आंसू को देख कर मुझे रोना आता है...!

अब क्या राधा किशन को रोता हुआ देखना चाहती है...!!


-


1 SEP 2021 AT 21:23

अगर गुजरी हुई जिंदगी आपको रुलाती है तो रोना नहीं..!

मोहब्बत में अक्सर ऐसा होता है पर कभी अपने आप को किसी की वजह से तकलीफ देना नहीं...!!



-


10 JUL 2021 AT 7:59

मेरे दर्द सिर्फ मेरे तक है !

तुम तक तो मैंने खुशियां दे रखी है !!

-


8 JUL 2021 AT 10:17

मोहब्बत , मोहब्बत होती है ,

दर्द , दर्द होता है ,

और मोहब्बत में अगर दर्द ना मिले तो मोहब्बत नहीं होती है !!

-


Fetching Nitesh Baghel Quotes