हम ग़मगीन दास्ताँ सुनाते गए बाज़ार-ए-उल्फ़त में
और ज़माना हर मिसरे पर, वाह वाह कहता रहा...-
अंजाम चाहे जो भी हो इम्तिहान का,
तुम मगर इत्मीनान से अंत तक
अपनी कोशिश ज़रूर जारी रखना ....-
दिल अक्सर कहता है
फिर भी ढूँढती नहीं मैं
तुम्हें भेजे हुए वो ख़त
जो ना तुम तक पहुंचे
और ना ही लौट आए मेरे पास...-
लिख दो सच्चे शब्दों में ही
जो ख़याल मन में आए
विचारों में इतना ना उलझो
के कागज़ कोरा ही रह जाए-
Sometimes life gives the
experiences like it's ending
But at last moment
it teaches us how to live...
It helps us by hurting,
test and strengthen us mentally.-
बारिश की बूंदों से
फुल खिले, हरियाली छायी मगर
ज़िंदगी में निराशा से भरा
अकाल पड़ा है उसका क्या?
चारों ओर दिये जलाकर
घर तो रौशन कर लिया तुमने पर
जो छाया है तुम्हारी ज़िंदगी में
उस अंधेरे का क्या?-
It's ok to feel stressed, lost, sorry, and losen.
It's all fine because you can't hold upto
same moment or phase of life.
Life is very short to live and to enjoy everything but it feels so long to endure pain to fight, to overcome from fear or bad times because we all love the good moments only which is not fare at all.
We can't be so partial about life.
You don't have same hands or fingers or days and it's all game of that weak phase of life which results in good time who teaches you to fight, to improve, to grow.
Be thankful to everyone including the ones who denied to help or support you because they really made you stronger and independent.💚-
मीठे झुठ के सहारे जीने के बजाए
हिम्मत करके ज़ालिम, सच ही कहना हमसे
कड़वा ही तो होगा ना, इतना सह लेंगे
कहीं ज़हर तो नही जिसे सुनते ही मर जाएंगे ?-
एक कविता है अधुरी सी
जो उसने लिखी है उसकी नज़रों से
मुझे मेरी नज़रों से पढ़नी है ...
कुछ ख़याल जो छोड़े उसने सिरहाने
उनसे और एक कविता बुननी है...-
Reading and analyzing
your own written
quotes, poems,
and stories
is another level of therapy.-