you were in Disney dream
You'll realised suddenly everything has been changed,
you were tight sleeping for long time......,
Now you can see the contrast between dream or reality.... And that's called life.-
Podcaster ( kuchh baatein on Spotify )
भीगी भीगी सी थी ये समां.....
जब भीग रहा था ये जहां
वहीं कोने मे खडी़ मैं
अपने अंदर पडी़ दस्तावेजों
में खुद को तलाश रही थी
.........
बारिश के बाद सबकुछ साफ़ हो जाता है
काश कुछ बूंदें अतीत की इन दिवारों पर
भी अपनी छींटे दे जाए......
साफ़ हो जाती सारी तस्वीरें
जो धुंधली पडी़ थी
......
काफ़ी टटोलने पर कुछ जख्म थे जो हरे हो गए
संभालना चाहा खुद के दर्द को
लेकिन बारिश के साथ वो भी बेह गए
.....
कोई देख ना ले इन अश्रुओं को
मैंने भी कहा....हां बारिश ही तो है!
क्या हुआ गर दो चार बूंद चेहरे पे आ गए!!
-
Simat jane do hme is wakt se pre
Tham jane do hme in palko tale
.....
Ek sukun sa milta hai tere saye me
Jra sa jee lene do apne ehsaason me
.....
Le chalo hme sbse dur kahin
Jaha tum ho mai hun aur koi nhi
.......
Chote chote khab hai mere
Unko mehsoos krna hai sang tere
.......
Nhi !!
milo tk safar ka wada nhi kr sakti hun,
Jo bhi chand pal hai mere..
Unme jaha tk ho Sayaa bn sakti hun
-
आज कई रातों के बाद
फिर वही शाम आई.....,
जिसका इंतजार बैचेन मन
कब से कर रहा था ।
पर क्या यह वही शाम है ?
इसमे वही बात है, वही एहसास है
जो आखरी शाम थी !
हमारे दरमियां क्या सबकुछ
वैसा ही है जो उस शाम थी !
उठी जो ये लहर है
मन के दरमियां.....
सब कुछ नाश न कर दे ,
हो तो उन परतों को बहा ले जाए....
जो इन दिनों हमारे बीच पड़ चुकी थी
क्या यह वही शाम है ?
जो उस रोज आखरी थी !
क्या कहूं तुमसे बदले से
तुम लग रहे हो,
या मैं उलझ-सा गया हूँ
इन दिनों जो भी हुआ
उससे सहम सा गया हूँ
आज अपनी ही सोच से डर रहा हूँ
जो कभी मेरी चिंतन थी।
क्या यह दस्तूर वैसा ही है?
जो उस शाम थी ...!
- Nishika
-
जो बांधे मुझसे ये दूरी है,
यूं चुप- चुप रहते हो
खुद मे ही खोये- खोये रहते हो
क्या ये इतना जरुरी है l-
Rahmat-e- khuda to
Hr gam Rahnuma hoga,
Gr hai tu mera to
Mera hi hoga......
Kho gy the jo tum
Milne ki aash na thi
Itna khushkismat kabhi
khud ko samjhi na thi,
Wakt wakt ki baat hai...
Isi ne dur kia isi ne karib laya
Chal thoda wakt Tu bhi le le....,
Ab to mujhe aadat si ho gai hai
Yun jeena tanha hoke....
Baras jana mujhe pe kabhi
Registaan me barish ban ke...,
Nasamjh jiddi man mera
Puchhta hai mujhse..
Kaise samjhaun
Jana tum ise samjha ke...,
Kaise banu bandh main khud ke
Varso baad mila sath jo tera
Dobaara khone se darti hun
Na jane q itna pyar mai krti hun
Kal tak to jee rhi thi na patthar sa ban ke,
Kuch nhi hai mere pass tumko dene ke liye
Siway mere kaali yaadon ke
Bahut muskil hai ye kehna mere liye
Jaa mujhse juda hoke
jee le kuch pal sukun ke....,
-
मुझे पता है तुम एक भ्रम हो,
फिर ना जाने क्यों
दिल फिर भी जीना चाहता है
इसे पता है..... तकलीफ होगी!
फिर ना जाने क्यों
ये कबुल हर दर्द करता है l
सफेद बाग में रंगीन सा खिला एक फूल हो,
फिर क्यों ये हर मौसम तेरी चाह करता है.....
इसे पता है कि तुम एक खूबसूरत ख्वाब हो,
फिर ना जाने क्यों ये सच समझता है!
अजीब सा कश्मकश है ये ,
पता नही क्या है .....
कुछ पल के लिए ही सही
जो भी है अच्छा है ये.....
जिसकी उम्मीद दिल हर रोज करता है l
कई दफा जागता है मन .....
फर्क दिखा जाता है खुद को,
तुम्हारे व्यतिरेक का प्रमाण दे जाता है...
मिली चंद खुशी के लिए मन फिर सो जाता है,
सायद नही देखना चाहता उस सच को......
जो हर पल मुझे तुमसे दूर करता है l
-
तुम्हे कभी उस रास्ते से ना गुजरना पड़े
जहाँ से हम हर रोज गुजरते हैं.......
दिल तो कभी तुम्हारा बुरा नहीं सोच सकता !
लेकिन उस हाय का क्या?
जो हर पल तुम्हारा नाम लेती है... I-
Writing is not just writing.. ...
It's feeling of core bottom of heart...,
Which you are trying to hide behind the words...-