Nishi Manikpuri  
361 Followers · 228 Following

Happy mind, loving soul❤️
Pluviophile
Joined 24 May 2020


Happy mind, loving soul❤️
Pluviophile
Joined 24 May 2020
18 APR 2022 AT 15:18

शब-ओ-रोज़ हैं हम मुन्तजिर तेरे,
तेरे क़ुरबत की ख्वाहिश हमें ख़ुल्द जैसी है।

-


3 NOV 2021 AT 10:03

थाम लूं वो पल
जिसमें हमारी
मोहब्बत के
निशान मिले,

खुशी के हो
या ग़म के
साथ बिताया
हर लम्हा मिले,

मैं वो नहीं जो
इन चांद सितारों की
दरकार करूं,

मुझको तुम जो मिलो
तो सारा जहान मिले..!!
♡♡♡

-


30 SEP 2021 AT 19:42

राहों में रौशनी ना हो तो शहर किस बात का,
अंधेरों में जो छोड़ जाए वो हमसफ़र किस बात का,
मोहब्बत पाक है तो मुकम्मल जरूर होगी,
इश्क़ तुम्हारा गर सच्चा है, तो फिर डर किस बात का...
♡♡♡

-


29 JUL 2021 AT 19:11

कितनी मिलती है ना आदत मेरे होठों की तेरे होठों से,
मुस्कुराती तभी है जब तुम खुश होते हो..

-


20 JUN 2021 AT 11:52

तुमसे गुज़रने वाली हवाएं मुझे अक्सर छेड़ जाती हैं,
तुमने सांसें क्या ले ली इनमें, सच! ये बहुत इतराती हैं..।

-


17 JUN 2021 AT 9:05

Chhode Na Chhute Kabhi, Tode Na Toote Kabhi
Jo Dhaga Tumse Jud Gaya Wafa Ka

-Jab We met!

-


17 MAY 2021 AT 19:47

तुम बहका दो तो बहक जाऊं मैं, चिड़ियों सी चहक जाऊं मैं,
कुछ इस तरह बस जाओ मेरी रूह में, के तुम्हारे नाम से ही महक जाऊं मैं...!!

-


26 FEB 2021 AT 15:36

राधा सी प्रीत और
सती सा इंतज़ार है,
श्री राम से मिलन को
सीता बड़ी बेकरार है,
अब मेरे कृष्ण भी तुम
और शिव भी तुम्हीं हो,
मुझ में तुम्हारी लगन
कुछ मीरा सी बरकरार है,
राधा सी प्रीत और
सती सा इंतज़ार है,
श्री राम से मिलन को
सीता बड़ी बेकरार है.....❤️

-


10 FEB 2021 AT 19:31

मौसम से ज्यादा हमने लोगों का संग बदलते देखा है,
गिरगिट भी शर्मा जाए,
अपनों को ऐसे रंग बदलते देखा है..

-


18 JAN 2021 AT 23:44

तुम बारिश में मोहब्बत कुछ यूं निभाना !!
मैं पकोड़े बनाऊंगी,
तुम अदरक वाली चाय बनाना..!!

-


Fetching Nishi Manikpuri Quotes