शब-ओ-रोज़ हैं हम मुन्तजिर तेरे,
तेरे क़ुरबत की ख्वाहिश हमें ख़ुल्द जैसी है।-
Pluviophile
थाम लूं वो पल
जिसमें हमारी
मोहब्बत के
निशान मिले,
खुशी के हो
या ग़म के
साथ बिताया
हर लम्हा मिले,
मैं वो नहीं जो
इन चांद सितारों की
दरकार करूं,
मुझको तुम जो मिलो
तो सारा जहान मिले..!!
♡♡♡-
राहों में रौशनी ना हो तो शहर किस बात का,
अंधेरों में जो छोड़ जाए वो हमसफ़र किस बात का,
मोहब्बत पाक है तो मुकम्मल जरूर होगी,
इश्क़ तुम्हारा गर सच्चा है, तो फिर डर किस बात का...
♡♡♡-
कितनी मिलती है ना आदत मेरे होठों की तेरे होठों से,
मुस्कुराती तभी है जब तुम खुश होते हो..-
तुमसे गुज़रने वाली हवाएं मुझे अक्सर छेड़ जाती हैं,
तुमने सांसें क्या ले ली इनमें, सच! ये बहुत इतराती हैं..।-
Chhode Na Chhute Kabhi, Tode Na Toote Kabhi
Jo Dhaga Tumse Jud Gaya Wafa Ka
-Jab We met!-
तुम बहका दो तो बहक जाऊं मैं, चिड़ियों सी चहक जाऊं मैं,
कुछ इस तरह बस जाओ मेरी रूह में, के तुम्हारे नाम से ही महक जाऊं मैं...!!-
राधा सी प्रीत और
सती सा इंतज़ार है,
श्री राम से मिलन को
सीता बड़ी बेकरार है,
अब मेरे कृष्ण भी तुम
और शिव भी तुम्हीं हो,
मुझ में तुम्हारी लगन
कुछ मीरा सी बरकरार है,
राधा सी प्रीत और
सती सा इंतज़ार है,
श्री राम से मिलन को
सीता बड़ी बेकरार है.....❤️-
मौसम से ज्यादा हमने लोगों का संग बदलते देखा है,
गिरगिट भी शर्मा जाए,
अपनों को ऐसे रंग बदलते देखा है..-
तुम बारिश में मोहब्बत कुछ यूं निभाना !!
मैं पकोड़े बनाऊंगी,
तुम अदरक वाली चाय बनाना..!!
☕-