मत देख खता मेरी इश्क़ तो दोनों ने किया था,
जो तूने मेरे साथ किया वही मैने तेरे साथ किया था।-
काश हम दोनों की मोहब्बत एक किस्सा बन जाए,
हिला सके ना कोई ऐसा एक रिश्ता बन जाए,
यूं तो दूर है तू पर मजबूर नहीं,
हो जाए ऐसा तू भी मेरा पूरा हिस्सा बन जाए।
-
When there's is fault in one chapter then instead of throwing the book try ko correct that!
-
खो चुके है प्यार अब और कुछ खोना नहीं चाहते,
करते है इश्क़ मगर जताना नहीं चाहते,
कद्र क्या होती ना पूछो हमसे ,
अपने गम तुमको बताना नहीं चाहते।
-
A simple logic will definitely define your success,
"WHEN YOU CAN'T CHANGE THE PEOPLE,
CHANGE THE PEOPLE"-
भूले नहीं है तुम्हे याद आज भी सताती है,
तेरी तन्हाई मेरी लाचारी को बताती है,
कर ऐतबर मेरे इश्क़ पे,
ये बहती हवा भी तेरे हालत बताती है!-
तेरे इश्क़ को ना समझ पाए ये हमारी नादानी है,
तेरे आंसू नहीं तू खुद पूरी मेरी मोहब्बत की निशानी है,
ऐसे ना तड़प तू मुझे भी दर्द होता है!
जो बहता है तेरी आंख से मेरी आंख का पानी है!-
यदि कोई व्यक्ति आपके सामने किसी और की बुराई करता है तो,
इसमें कोई संशय नहीं है कि वही व्यक्ति किसी और के सामने आपकी बुराई ना करता हो!-
प्यार में कमी नहीं वो किस्मत में लिखा था,
खुशनुमा लम्हे छोड़ तुम्हे हम ही दिखा था,
कभी तो थोड़ा भरोसा करती थी,
में नहीं मेरा वक़्त ही बस बुरा था।।-