What I miss the most.......
आज तुम लड़ते हो,
बिल मैं चुकाऊंगा, बिल मैं चुकाऊंगा.
भूल गये वो दिन जब कहते थे :-
"कल मैंने पिलाई थी, आज चाय तू पिलायेगा,
वो देख RSMT वाली मुस्कुरा के गई, अब तो लल्ला के लाल पेड़े तू ही खिलायेगा ".....
-
Nishant Tiwari
(PriyanNt)
21 Followers · 12 Following
Writing poetry is not just something I do,it's who IAM at core. It reflect my vision.
Joined 25 March 2019
22 JAN 2022 AT 16:06
23 DEC 2021 AT 20:34
खामोशियाँ कर दे बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो शब्दों में बयां नहीं हो सकते....-
23 DEC 2021 AT 12:08
रिश्तों में गर्माहट बरकरार रखिये,
मौसम तो अभी और सर्द होगा....-
22 DEC 2021 AT 16:04
जिंदगी वह हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें....-
8 NOV 2019 AT 10:14
मैं कल को तलाशता रहा दिनभर,
और शाम होते होते, मेरा आज डूब गया....-
8 NOV 2019 AT 10:12
बदला बदला सा मिज़ाज है,
क्या बात हो गयी
हम बुरे हो गये,
या मुलाकात तुम्हारी किसी और से हो गयी.....-
10 OCT 2019 AT 20:40
कहा था हर शाम गुजारेंगे तुहारे साथ,
तुम बदल गयी या तुम्हारे शहर में शाम नही होती....-