NISHANT SINHA   (पीर)
33 Followers · 17 Following

Make your own theories,implement them !
Joined 18 September 2017


Make your own theories,implement them !
Joined 18 September 2017
21 FEB 2018 AT 15:51

Know your demons,
Conquer them!

-


21 FEB 2018 AT 10:48

की तुम बरस जाओ मुझपे बादल बनकर,
बंज़र ज़मीन हूँ, बारिश को कबसे तरस रहा!

-


20 FEB 2018 AT 18:18

कितने मुखौटे लगा कर रखे हैं हमने,
एक पहेली की तरह अनसुलझे हैं,
क्या किसे बताएं सच्चाई अपनी,
क्यों हर शब्द इतने गहरे हैं,
हर मुखौटे का अपना रंग है,
कुछ सच्चे, कुछ झूठे हैं,
अपना अलग ही ढंग है जीने का,
इसलिए हम इतने अनूठे हैं!

-


19 FEB 2018 AT 15:35

कहे 'पीर' एक बात ये,
हर शब्द में जिसकी कहानी न हो,
वो 'शायरी' कैसी,
और जिसके मौत में सुकून हो,
वो 'शायर' कैसा!

-


18 FEB 2018 AT 19:05

खुद तो कभी मिलते नही,
पर नदी को थामे रहते हैं!

-


18 FEB 2018 AT 18:57

वो बस्ती डरावनी थी,
पर शक्ल अनजाने नही,
जिनसे दूर कर दिया खुद को,
वो अपने थे, 'बेगाने' नही!

-


18 FEB 2018 AT 18:53

चल कायनात को मंज़िल देते हैं,
सिफ़र को ताज देते हैं,
बिखरे को साज़ देते हैं,
जो अनमोल हैं,चल उनको 'आज' देते हैं!

-


11 JAN 2018 AT 1:09

Dil todta h kasmein,dil waade tod deta hai,
Dil mukammal mohabbat ke v iraade tod deta hai,
Haar jaati hain ummeedein, vishwas tod deta hai,
Log badal jaate hain,Dil pyaar chhor deta hai

-


9 JAN 2018 AT 18:31

Her presence can't be denied in my life,
Even if she is not my wife,
She is my best friend, my buddy,
To me she is larger than life....

-


9 JAN 2018 AT 14:41

ना जिद्द रख ऐसी,
सबको खुश रखने में खुद को हार जाएगी,
खुद को बस खुश रख,
वरना ज़िन्दगी में बस ठोकरें खायेगी!

-


Fetching NISHANT SINHA Quotes