मोहब्बत तो उससे बेहिसाब थी
वो अलग बात है की नसीब में न थी-
Nishant Singhal
51 Followers · 8 Following
Joined 27 January 2020
29 JUL 2020 AT 13:12
मोहब्बत उसे नहीं कहते जिससे दिल लगने लगे
मोहब्बत तो उसे कहते है जिसके बिना दिल ना लगे-
26 JUL 2020 AT 9:34
नाम सुना था मोहब्बत् का हमने किसी से
जाना तब जब खुद किसी से मोहब्बत कर बैठे-
25 JUL 2020 AT 23:34
आज मैंने बादलो को अपना गम सुनाया
मैं तो खामोश है गया
लेकिन वो रो पड़ा-
19 JUL 2020 AT 11:47
बहुत गुरूर था दरिया को अपने ऊपर
हमने जब अपनी मोहब्बत की दास्तां सुनाई तो वो
भी पानी पानी हो गया-
14 JUL 2020 AT 6:17
मोहब्बत तो उसे भी थी मुझसे क्योंकि
बातें झूठी हो सकती है हरकते नहीं-
8 JUL 2020 AT 8:14
क्यों न आज दुनिया से बोल दिया जाए
तुमसे ही इश्क़ है हमे ये राज सबके सामने खोल दिया जाए-
5 JUL 2020 AT 22:22
तो शायरों ने बढ़ा रखा है
नहीं तो ऐसा कोई खास नहीं तू
जैसा इन्होने बता रखा है-
3 JUL 2020 AT 21:41
जब तुम गुस्सा हुए तो
हमने मनाने की कोशिश की
और आज जब हम गुस्सा है
तो तुम हमें भूल ही गए-