माँ बाप की कमी व्यक्ति को कभी कभी कमजोर कर देती है। सहारा देने वाला कोई नही होता । समझाने वाला कोई नही होता और जब तक उसे गलती का एहसास होता है तब तक उस से बहुत बड़ी गलती हो जाती है। और उसे कोई माफ भी नही करता ।
माँ बाप की अहमियत हमेसा है हर वक़्त है उनकी कद्र करो क्योंकि बहुतों के नसीब मे वो नही है।
कभी अपने माँ पापा से पूछना की दादा दादी नही है तोह उन्हें कैसा महसूस होता है
ये शरीर नश्वर है लेकिन उसकी छाया की हमेसा जरूरत होती है।।
----एक लेख
आज कोई शायरी नही- Chauhan❤️
7 APR 2019 AT 9:44