सुनो,
इस बार तुम मुझे धूप में छाँव की तरह नहीं धूप की तरह मिलना।
कि फिर मुझे तुम्हें पाने के लिए भागना न पड़े।।-
#moody writer. ✏✏
#writing is the soul of civil... read more
I always try to feel you in the warmth of the midnight moonlight,
But , all i can feel are THOSE COLD SCARS!!-
काश खबर होती मुझको कि,
तुझसे हर एक मुलाकात का।
मेरी जान मुझको मरते दम तक मलाल रहेगा।।-
मैं तन्हा मेरी तन्हाई भी तन्हा।।
तुम आकर बैठोगे भी तो क्या होगा।।-
मैं अक्सर ख़ुद को रातों में ये कहकर सुला देता हूँ।
कि किसी कोने में बैठी उसे मेरी तो याद आती होगी।।-
ये जो मुस्कान है ना मेरे चेहरे पे ।
ये हुनर है मेरा हकीकत नहीं ।।-
आखिरी बार तुझसे बात करके बड़ा बेचैन था मैं।
पर पहली बार सही फैसले का सुकून था मुझको।।-
हँसते चेहरे देख के मैं चिढ़ जाता हूँ ,
इतनी नफ़रत मेरे अंदर लाया कौन??-
क्यूँ न कह दूं में बातें जो कही नहीं मैंने।
क्यूँ न कह दूँ कि तेरे चुप रहने पर भी मुझे सब सुनाई देता है।।
एक तुझे मना करने पर जाने जाना।
मेरा दिल मुझे अकेले में कितना सफाई देता है।।
अजीब सी कश्मकश में दिन गुजरते हैं मेरे।
तू मेरा है नहीं तो फिर मेरा क्यूं दिखाई देता है।।
घर से तो निकला था बातें जाने क्या क्या सोचकर।
एक तेरा होले से मुस्कुरा देना मुझे सब भुला देता है।।-