लाजवाब तो तूम हो ही,
हमने तो सिर्फ़ चाहतसे हूस्न को तराशा है...
किमती किताब जैसी तूम तूम्हे पढा तो जाना,
तूम खूद एक जज्बात हो,
और तेरी छूअन ऊस जज्बात की भाषा है...
-
By HEART... Writer & Artist.
Like... read more
ये कैसी उलझन एह्सासोंकी,
या कश्मकश की झील है...
अंजाने इस मुसाफिर की,
एक तुही तो मंजिल है...-
तेरी सोच की तितलियाँ हथेली पर,
तेरी यादों के रंग छोड जाती है...
ना जाने क्यूँ उन रंगोमे सिर्फ़,
तेरी ही तस्वीर निखरकर आती है...
-
LOVE has HARMONY
when two HEARTS gets common reason
to BEAT-
मेरा हर एक पल,
आज भी वहीं ठहरा है...
जहाँ बस तेरे मेरे,
प्यार का एहसास गहरा है...-
तूझे ईस तरहा से सँभाले रखा है जैसे,
हर पल में तेरी याद सजायी रखी है...
होठों पर अरदास सजायी रखी है...
जैसे हर धकन पर अपनी,
हर एक साँस सजायी रखी है...
तूझे ईस तरहा से सँभाले रखा है...-
कैद किया तेरे साथ के हर पल को,
अब ईन पर एहसासों का पहरा है...
चाहें कितनी भी फिकी हो जिंदगी अब,
तेरे ईश्क का एक ही रंग गहरा है...-
गम भी तो मूफ्त में नही मिलता साहब,
बहूत कूछ गवाँ कर ऊसकी भी
किमत चूकानी पडती है...
-
Sometimes we need to write
a STORY AGAINST
OWN WISH and THOUGHTS
just to put everything
at a place as it was.-